राजगढ़। नेशनल हाईवे पर एक चलते ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ट्रैक्टर आग के गोले में तब्दील हो गया. किसी तरह से ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई. आग में ट्रैक्टर धू-धूकर जल गया.
घटना उस वक्त घटी, जब धाकड़ गांव क रहने वाला किसान सूजर सिंह अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान इसमें आग लग गई. आग किस वजह से लगी, ये साफ नहीं हो पाया है. हालांकि बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की इंटरनल वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग ने जोर पकड़ा और वह डीजल के टैंक तक पहुंची, जिसके बाद ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
नेशनल हाईवे स्थित मां दलायु मंदिर के पास घटी इस घटना में गनीमत रही कि चालक समय रहते कूद गया, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी. मौके पर पहुंचे लोग आग को बुझा पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी ट्रैक्टर के पास नहीं जा पा रहा था.