राजगढ़। जिले में इन दिनों लगातार बारिश के चलते सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. सोयाबीन की फसल में अफलन की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया है.
फसल में अफलन की स्थिति के कारण भारत किसान यूनियन के आह्वान पर मुआवजे की मांग को लेकर, एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने ब्यावरा एसडीएम रमेश पांडे को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है.
किसानों ने बताया कि भारी बारिश के चलते नुकसान हो रहा है. अब सरकार से मुआवजे की उम्मीद करते है. फसलों में फल नहीं लग रहे है. वही इल्ली से भी फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है, जिसका जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए.