राजगढ़। जीरापुर तहसील के पिपल्या कुलमी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा है. शिवराज सिंह द्वारा कांग्रेस की सरकार गिराए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि 'मामाजी 5 साल तो हमारी सरकार देख लो'. उन्होंने कहा कि 'मामाजी इस लंगड़ी सरकार को गिराने के चक्कर में आप खुद लंगड़े मत बन जाना'. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार मजबूत सरकार है और एमपी में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी.
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर एक के बाद एक कई तंज कसे. उन्होंने शिवराज सिंह के महागठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री चुने जाने वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह कहते हैं कि सोमवार को पीएम मायावती बनेंगी, तो मंगलवार को अखिलेश और रविवार को सबकी छुट्टी हो जाएगी. इस पर उन्होंने कहा कि ये हाल अभी बीजेपी में चल रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री बनने के लिए सोमवार को नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री बनेंगे, तो वहीं मंगलवार को नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री बनेंगे और यह सब शनिवार तक चलेगा और रविवार को छुट्टी करेंगे. मामा जी आपका तो इन सब में नंबर नहीं लगेगा.
बता दें कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के पिपल्या कुलमी गांव में कांग्रेस की प्रत्याशी मोना सुस्तानी के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने आए हुए थे.