राजगढ़। जिले में 200 मरीज के तकरीबन कैंसर के रोगियों का कीमोथैरेपी के जरिए इलाज किया जा रहा है. कैंसर के बढ़ते मरीजों को लेकर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे जानकारी दी. यहां डॉक्टर ने इसको पहचाने और इलाज के बारे विस्तार से बताया.
डॉक्टर ने बताया कि कैंसर को पहचान के लिए आपको अगर किसी घाव से लगातार आप परेशान हो रहे हैं और वह ठीक नहीं हो रहा है तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत चेकअप करवाना चाहिए. उन्होंने बताया अगर मुंह में कोई घाव है या फिर मुंह की चमड़ी का कलर बदल रहा है, ऐसे कई लक्षण हैं, जिनसे आप कैंसर की पहचान कर सकते हैं. कैंसर जेनेटिक होता है ये भी कुछ ही मामलों में प्रूफ हो पाया है.
उन्होंने इसके इलाज के बारे में बताया कि अगर कैंसर को प्रथम स्टेज में ही पहचान लिया जाए तो उसका बेहतर इलाज किया जा सकता है. इलाज अगर ठीक से किया जाए तो इंसान कैंसर से बच सकता है या फिर अपनी जिंदगी में काफी खुशहाली से बिता सकता है. राजगढ़ जिले में 200 मरीज के तकरीबन कैंसर के रोगियों को कीमोथैरेपी के जरिए इलाज किया जा रहा है.