बुरहानपुर : किसानों के हित में खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने लोकसभा में पुरजोर तरीके से बीमा योजना को लागू किए जाने की मांग उठाई है. सांसद ज्ञानेश्वर पटेल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से केला फसल बीमा को शीघ्र लागू करने का आग्रह किया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है केले का बीमा और इसकी जरूरत क्यों पड़ रही है.
केले के इंश्योरेंस की जरूरत क्यों?
दरअसल, बुरहानपुर के केले अपनी मिठास के लिए मशहूर हैं, यहां से देश में ही नहीं बल्कि खाड़ी देशों में भी केला सप्लाई किया जाता है. देश विदेश के लोग बुरहानपुर के केले के स्वाद के दीवाने हैं, लेकिन इस सब के बीच प्राकृतिक आपदा किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर देती है. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि सहित तेज हवा आंधी से केला फसल बर्बाद हो जाती है, जिसके चलते किसानों भारी नुकसान झेलना पड़ता है, सरकार द्वारा आरबीसी 6/4 के तहत मुआवजा दिया जाता है, जो किसानों के मुताबिक नाकाफी साबित होती है.
महाराष्ट्र में मिलता है केले की फसल पर बीमा
गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में केला फसल पर मौसम आधारित बीमा योजना लागू है, जिससे किसानों के नुकसानी की भरपाई हो जाती है. अब यह योजना मध्यप्रदेश में भी लागू करने की मांग की गई है. किसान ये मांग लंबे समय से कर रहे हैं और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद उनकी उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
बुरहानपुर में जमकर होती है केले की खेती
कृषि विभाग के मुताबिक बुरहानपुर जिले में इस साल 23 हजार से ज्यादा रकबे में केला फसल बोई गई है, इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 1 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं, यही वजह है कि किसानों को 5 साल से केला फसल पर बीमा का लाभ दिए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है, मंगलवार को लोकसभा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने नियम 377 के तहत सरकार के सामने केला फसल पर मौसम आधारित बीमा देने की मांग को रखा है.
यह भी पढ़ें -
पॉल्यूशन फ्री दिल्ली का ग्रेट आइडिया, पराली उगलेगी सोना, किसानों का कमाल कारनामा
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा, '' कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से केला फसल पर मौसम आधारित फसल बीमा लागू करने की मांग की गई है, इस योजना के लागू होने से क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ होगा, जिसके चलते हर साल होने वाले नुकसान का 100 प्रतिशत मुआवजा मिल सकेगा.