राजगढ़। जिले में दो दिन पहले रुक-रुक कर बारिश का दौर चला था और कई जगहों पर बारिश हुई थी. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद रहेगी, यदि सर्दी पड़ती है तो पाले का असर दिखाई देने लगता है. इस बारिश से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है. कृषि विशेषज्ञ मानसिंह बघेल ने बताया कि अभी जो बारिश हुई है वह किसानों के लिए फायदेमंद रहेगी.
ठंड रहती और बारिश नहीं होती तो किसान को नुकसान होने की आशंका रहती है. क्योंकि तापमान 4 डिग्री से नीचे जाता है. पौधे के अंदर का पानी बर्फ में तब्दील हो जाता है, जिसके वजह से आयतन में वृद्धि होती है. वहीं आयतन बढ़ने से पौधे के सेल डैमेज हो जाते हैं और पौधा इससे खराब हो जाता है. जिन किसानों ने यूरिया का छिड़काव अपने खेतों में नहीं किया वह यूरिया का छिड़काव कर सकता है.
वहीं अगर किसान के खेत में दीमक का प्रभाव है और किसी भी फसल में इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है तो वहां क्लोरो फायरफेस का इस्तेमाल रेत में मिलाकर किया जा सकता है. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि अगर ठंड का प्रकोप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है तो चना और मसूर की फसल के आस-पास खेत की मेड पर हल्का इरिगेशन करें.