ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान का सिंधिया पर सीधा हमला - "सिंधिया परिवार ने अंग्रेजों के साथ मिलकर देश से गद्दारी की" - collaborating with British

चंदेरी विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा कि "सिंधिया परिवार ने अंग्रेजों के साथ मिलकर देश से गद्दारी की. इनका गद्दारी का इतिहास है जबकि हमारी रगों में पृथ्वीराज चौहन का खून दौड़ रहा है. हम घास की रोटी खा सकते हैं लेकिन गद्दारी व गुलामी नहीं कर सकते."

Congress Gopal Singh Chauhan
कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान का सिंधिया पर सीधा हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 3:36 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान का सिंधिया पर सीधा हमला

राजगढ़। अशोकनगर जिले के चंदेरी विधायक प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के रोड शो शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे. चंदेरी रोड से रोड शो शुरू हुआ और मल्हारगढ़ रोड़ से आगे कई अन्य गांवों के लिए निकला. रोड शो में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा "मैंने अपने जीवन में कभी किसी से छल-कपट नहीं किया. मैंने जिसको जो जुबां दी, उसे निभाया. हम लोग सिंधिया जी से परेशान रहते थे. लेकिन हम मर्यादा नहीं तोड़ना चाहते थे."

हम 35 करोड़ में नहीं बिके : गोपाल सिंह चौहान ने कहा "सिंधिया ने उन्हें चंदेरी के मंच से कहा कि मेरी गलती की वजह से यहां 10 साल से विधायक हैं. तो आप लोग बताएं कि मैंने ऐसा कौन सा पाप कर दिया कि आपकी गलती से मैं चंदेरी विधायक बना बैठा हूं. क्या मैं 35 करोड़ रुपए ले लेता तो ठीक था. हम बिके नहीं तो हम बेईमान हो गए. सिंधिया जी आपका भी इतिहास है. हमारा भी इतिहास है. हमारी रगों में पृथ्वीराज चौहान का खून है. हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई लेकिन गुलामी नहीं की. आपके पूर्वजों ने अंग्रेजों के साथ मिलकर देश से गद्दारी की. हम और आपमें इतना फर्क है. रही जीवन मरण की बात तो सिंधिया जी हमने कांग्रेस का कफन सिर पर बांध रखा है. मौत की परवाह नहीं रहती. आपने हमेशा मारने का काम किया है, कभी बचाने का काम नही किया."

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी सरकार का अंत निकट : रोड शो में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा "यहां से एक नहीं बल्कि दो शेर हैं. एक चंदेरी के शेर और एक मुंगावली के शेर. कांग्रेस ने इस बार यादवेंद्र सिंह यादव पर भरोसा जताया है. आप राव परिवार को जानते होंगे इनके पिताजी स्वर्गीय देशराज सिंह जी ने जनता की निःस्वार्थ सेवा की. चाहे वह किसी भी दल में रहे हों. कांग्रेस पार्टी ने यादवेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है. आज का यह जनसैलाब बता रहा है कि, चोरों की सरकार का अंत अब निकट आ गया है. इन लोगों ने छल-कपट करके साढ़े तीन साल पहले सरकार सौदा करके गिराई थी."

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान का सिंधिया पर सीधा हमला

राजगढ़। अशोकनगर जिले के चंदेरी विधायक प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के रोड शो शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे. चंदेरी रोड से रोड शो शुरू हुआ और मल्हारगढ़ रोड़ से आगे कई अन्य गांवों के लिए निकला. रोड शो में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा "मैंने अपने जीवन में कभी किसी से छल-कपट नहीं किया. मैंने जिसको जो जुबां दी, उसे निभाया. हम लोग सिंधिया जी से परेशान रहते थे. लेकिन हम मर्यादा नहीं तोड़ना चाहते थे."

हम 35 करोड़ में नहीं बिके : गोपाल सिंह चौहान ने कहा "सिंधिया ने उन्हें चंदेरी के मंच से कहा कि मेरी गलती की वजह से यहां 10 साल से विधायक हैं. तो आप लोग बताएं कि मैंने ऐसा कौन सा पाप कर दिया कि आपकी गलती से मैं चंदेरी विधायक बना बैठा हूं. क्या मैं 35 करोड़ रुपए ले लेता तो ठीक था. हम बिके नहीं तो हम बेईमान हो गए. सिंधिया जी आपका भी इतिहास है. हमारा भी इतिहास है. हमारी रगों में पृथ्वीराज चौहान का खून है. हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई लेकिन गुलामी नहीं की. आपके पूर्वजों ने अंग्रेजों के साथ मिलकर देश से गद्दारी की. हम और आपमें इतना फर्क है. रही जीवन मरण की बात तो सिंधिया जी हमने कांग्रेस का कफन सिर पर बांध रखा है. मौत की परवाह नहीं रहती. आपने हमेशा मारने का काम किया है, कभी बचाने का काम नही किया."

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी सरकार का अंत निकट : रोड शो में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा "यहां से एक नहीं बल्कि दो शेर हैं. एक चंदेरी के शेर और एक मुंगावली के शेर. कांग्रेस ने इस बार यादवेंद्र सिंह यादव पर भरोसा जताया है. आप राव परिवार को जानते होंगे इनके पिताजी स्वर्गीय देशराज सिंह जी ने जनता की निःस्वार्थ सेवा की. चाहे वह किसी भी दल में रहे हों. कांग्रेस पार्टी ने यादवेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है. आज का यह जनसैलाब बता रहा है कि, चोरों की सरकार का अंत अब निकट आ गया है. इन लोगों ने छल-कपट करके साढ़े तीन साल पहले सरकार सौदा करके गिराई थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.