राजगढ़। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है, हर दिन कोरोना के भारी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में 20 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, वहीं इस दौरान सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जाए और 300 सैंपल प्रतिदिन लिए जाएं. जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक ली, जहां समीक्षा करते हुए सभी बीएमओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने समस्त बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया. साथ ही विगत दिवस केवल 16 सैंपल लिए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की.
जिला कलेक्टर ने ड्रग इंस्पेक्टर को भी निर्देशित किया कि जिले के सभी 300 मेडिकल स्टोर से इस बात की जानकारी ली जानी थी, कि प्रतिदिन कौन-कौन से व्यक्ति सर्दी खांसी बुखार की दवाई ले रहे हैं. उनके नाम पते लिए जाए, वहीं कलेक्टर ने इस कार्य पर लापरवाही बरतने पर ड्रग इंस्पेक्टर को भी नोटिस जारी किया है.
बता दें जिले में कोरोना के कुल संक्रमित केस 426 हैं जिनमें से 307 मरीज ठीक हो गए हैं और 108 एक्टिव केस हैं. वहीं जिला जेल में जहां एक पॉजिटिव केस आने पर उसके संपर्क में आई 64 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, साथ ही जिले में तीन नए कोरोना वायरस मरीज पाए गए हैं जिनमें से एक जीरापुर से तो वहीं 2 पॉजिटिव मरीज ब्यावरा से पाए गए हैं, वहीं जिले से 11 लोगों ठीक हो गए हैं जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है.