राजगढ़। कोरोना के इस काल में जहां शिक्षा और बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हुई है और दसवीं का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया है, जिसमें जिले के भी कुछ बच्चों ने काफी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनका कलेक्टर द्वारा आज सम्मान किया गया है.
कोरोना वायरस का संक्रमण जहां देश में लगातार बढ़ रहा है, इससे जहां कई चीजें लगातार प्रभावित हुई हैं, वहीं बच्चों की शिक्षा भी लगातार इससे प्रभावित हो रही है और स्कूल से लेकर कॉलेज तक लगातार कोरोना काल में बंद हो चुके हैं. ऑनलाइन क्लासेस के जरिए शिक्षा छात्रों तक पहुंचाई जा रही है वहीं जहां मार्च के महीने में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना था परंतु कोरोना के वजह से कुछ विषयों की परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया था.
शनिवार को जहां कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है और इसमें कई छात्रों ने बाजी मारते हुए बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, वहीं जिले में भी कई छात्रों द्वारा अच्छा परिणाम दिया गया है, ऐसे ही दसवीं की वार्षिक परीक्षा में प्रदेश की एवं जिले की प्रवीण इस सूची में स्थान बनाने वाले 22 विद्यार्थियों को आज कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. जिसके बाद बच्चों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अपने आने वाले भविष्य को लेकर चर्चा की तो वहीं छात्रों से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अपना अनुभव साझा किया.