राजगढ़। कोरोना संकट के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि इस दौर में संयम के साथ अपने घरों में रहे और लगातार देश की मदद करें. वही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि रविवार रात्रि 9 बजे लोग अपने घरों में दीपक मोमबत्ती टॉर्च की लाइट या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर 9 मिनट के लिए प्रकाश करें. इसी को लेकर राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने राजगढ़ जिले की जनता से आग्रह किया है कि जनता लॉकडाउन के नियमों के दायरे में ही रहकर दीप जलाएं.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा रात 9 बजे दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च का आह्वान किया उसका परिपालन घरों में रहकर ही करें, बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें. धारा 144 लगी है, शासन के निर्देशों का पालन करें. एसपी ने कहा की लगातार इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है. उसमें अगर आप उस पोस्ट को शेयर, लाइक या कमेंट करते हैं तो उसमें आप पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
कलेक्टर और एसपी ने जनता से की अपील, नियमों के दायरे में रहकर जलाएं दीप
आज पूरे देश में रात 9 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान पर बिजली बंद कर मोमबत्ती, दिए या टॉर्च से उजाला किया जाना है, ऐसे में राजगढ़ के एसपी और कलेक्टर ने लोगों से अपील की है की जिले की जनता लॉकडाउन के नियमों के दायरे में ही रहकर दीप जलाए.
राजगढ़। कोरोना संकट के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि इस दौर में संयम के साथ अपने घरों में रहे और लगातार देश की मदद करें. वही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि रविवार रात्रि 9 बजे लोग अपने घरों में दीपक मोमबत्ती टॉर्च की लाइट या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर 9 मिनट के लिए प्रकाश करें. इसी को लेकर राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने राजगढ़ जिले की जनता से आग्रह किया है कि जनता लॉकडाउन के नियमों के दायरे में ही रहकर दीप जलाएं.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा रात 9 बजे दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च का आह्वान किया उसका परिपालन घरों में रहकर ही करें, बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें. धारा 144 लगी है, शासन के निर्देशों का पालन करें. एसपी ने कहा की लगातार इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है. उसमें अगर आप उस पोस्ट को शेयर, लाइक या कमेंट करते हैं तो उसमें आप पर भी कार्रवाई की जा सकती है.