नई दिल्ली : भारतीय शतरंज टीम ने रविवार को ओलंपियाड 2024 में इतिहास रच दिया. भारत की महिला औप पुरुष टीम ने रविवार को ओलंपियाड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया. अपने दोहरे स्वर्ण पदक के बाद शतरंज खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा स्टाइल में जश्न मनाते देखा गया.
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद, भारतीय शतरंज टीम पोडियम पर राष्ट्रीय तिरंगे के साथ बेहद खुश नजर आई. उसके कुछ देर बाद महिला खिलाड़ी तानिया सचदेव और डी गुकेश दोनों तरफ से लियोनेल मेस्सी के 2022 फीफा विश्व कप से प्रतिष्ठित वॉक सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दिए.
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी इसी तरह जश्न मनाते देखा गया था. शतरंज खिलाड़ियों के इस तरह के सेलिब्रेशन पर इंडियन फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
INDIA BECAME OLYMPIAD CHAMPIONS FOR THE FIRST TIME EVER. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 23, 2024
- They did " rohit sharma walk" while receving the trophy.pic.twitter.com/rItbI45M8z
बता दें, डी गुकेश ने शतरंज ओलंपियाड में अपना दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया. गुकेश ने भारत को पुरुष वर्ग में पहली ओलंपियाड जीत दिलाई, उन्होंने शीर्ष बोर्ड पर अपने 10 मैचों में से 9 में जीत और एक ड्रॉ हासिल किया.
उनके अलावा, भारत के अर्जुन एरिगैसी को 11 मैचों में से 10 में जीत के साथ बोर्ड 3 पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी चुना गया. दोनों ने भारत को टूर्नामेंट में देश के लिए इतिहास रचते हुए संभावित 22 में से 21 अंक हासिल करने में मदद की. पुरुष टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंटे की महिला टीम ने शतरंज ओलंपियाड में भारत के लिए ऐतिहासिक डबल पूरा करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.
भारतीय खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री समेत तमाम दिग्गद लोगों ने बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, भारत की ऐतिहासिक जीत, क्योंकि हमारे शतरंज दल ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में जीत हासिल की है. भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता है.
हमारी शानदार पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई. यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत के खेल पथ में एक नया अध्याय जोड़ती है. उम्मीद है कि यह सफलता शतरंज के प्रति उत्साही लोगों की पीढ़ियों को खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी.