ETV Bharat / state

बच्चों की समस्याएं सुनेंगे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, होगा निराकरण - राजगढ़ न्यूज

बाल समस्याओं को लेकर राजगढ़ में बैठक होने जा रही है. कार्यक्रम में बच्चों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जायेगा.

children-commission-will-hold-a-meeting-in-rajgarh-regarding-the-problems-of-children
बच्चों की समस्याएं सुनेंगे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 5:45 AM IST

राजगढ़। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो 9 दिसंबर को राजगढ़ पहुंचेंगे. जहां वे बच्चों की विभिन्न समस्याओं को सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे. यह आयोजन जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में होगा. इस बैठक के मद्देनजर पिछले तीन दिनों से बाल आयोग की टीम बाल समस्याओं को लेकर समीक्षा कर रही है. कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, जिसमें बच्चों से जुड़ी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई.

बच्चों की समस्याएं सुनेंगे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष

इस कार्यक्रम में बालक-बालिकाएं विभागीय समस्याओं के प्रति रजिस्टर्ड आवेदन बेंच के सामने पेश करेंगे. जिस पर बेंच समीक्षा कर जिम्मेदार विभाग को दिशा निर्देश देगी और समस्या के बारे विभाग से कार्रवाई का फीडबैक भी मांगा जाएगा. ताकि साफ हो सके की विभाग ने मामले में कब और क्या कार्रवाई की है.

बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम के सामने बच्चों के शोषण, शिक्षा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, पुनर्वास संबंधित शिकायतें, मादक पदार्थो के सेवन, नशा मुक्ति, बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं देना और स्कूलों में बच्चो के साथ शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना के साथ शोषण व बाल अधिकारों का उल्लंघन जैसे अनेकों संवेदनशील मुद्दों का संज्ञान लेंगे.


बेंच के सदस्य और नेशनल कोआर्डिनेटर रजनीकांत यादव, सीनियर टेकनिशियन एक्सपर्ट साहिस्ता के. शाह, के साथ अन्य सदस्य जिले में तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान जिले के हालातों का जायजा लिया. जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र, छात्रावास, शासकीय चिकित्सालय में बच्चों के एसएनसीयू, विशेष चिकित्सा, गहन कक्ष में निरीक्षण के दौरान भारी लापरवाही व अनियमितता देखने को मिली. जिस पर आयोग द्वारा आपत्ति जताई गई. बाल आयोग ने बताया की बच्चों को मदद मिले और कोई भी बच्चा छूट न पाए, ऐसी ही मुहीम आज सुबह दस बजे जिला पंचायत में एनसीपीसीआर की बेंच में बाल आयोग बाल समस्याओं को सुनेंगे व उचित निराकरण करेंगे.

इसके साथ ही जिले में बच्चों द्वारा हो रही चोरी की घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए इसको अपनी समीक्षा में शामिल किया. वहीं बाल समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनके उचित निराकरण के लिए कार्यक्रम में बात होगी.

राजगढ़। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो 9 दिसंबर को राजगढ़ पहुंचेंगे. जहां वे बच्चों की विभिन्न समस्याओं को सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे. यह आयोजन जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में होगा. इस बैठक के मद्देनजर पिछले तीन दिनों से बाल आयोग की टीम बाल समस्याओं को लेकर समीक्षा कर रही है. कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, जिसमें बच्चों से जुड़ी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई.

बच्चों की समस्याएं सुनेंगे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष

इस कार्यक्रम में बालक-बालिकाएं विभागीय समस्याओं के प्रति रजिस्टर्ड आवेदन बेंच के सामने पेश करेंगे. जिस पर बेंच समीक्षा कर जिम्मेदार विभाग को दिशा निर्देश देगी और समस्या के बारे विभाग से कार्रवाई का फीडबैक भी मांगा जाएगा. ताकि साफ हो सके की विभाग ने मामले में कब और क्या कार्रवाई की है.

बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम के सामने बच्चों के शोषण, शिक्षा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, पुनर्वास संबंधित शिकायतें, मादक पदार्थो के सेवन, नशा मुक्ति, बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं देना और स्कूलों में बच्चो के साथ शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना के साथ शोषण व बाल अधिकारों का उल्लंघन जैसे अनेकों संवेदनशील मुद्दों का संज्ञान लेंगे.


बेंच के सदस्य और नेशनल कोआर्डिनेटर रजनीकांत यादव, सीनियर टेकनिशियन एक्सपर्ट साहिस्ता के. शाह, के साथ अन्य सदस्य जिले में तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान जिले के हालातों का जायजा लिया. जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र, छात्रावास, शासकीय चिकित्सालय में बच्चों के एसएनसीयू, विशेष चिकित्सा, गहन कक्ष में निरीक्षण के दौरान भारी लापरवाही व अनियमितता देखने को मिली. जिस पर आयोग द्वारा आपत्ति जताई गई. बाल आयोग ने बताया की बच्चों को मदद मिले और कोई भी बच्चा छूट न पाए, ऐसी ही मुहीम आज सुबह दस बजे जिला पंचायत में एनसीपीसीआर की बेंच में बाल आयोग बाल समस्याओं को सुनेंगे व उचित निराकरण करेंगे.

इसके साथ ही जिले में बच्चों द्वारा हो रही चोरी की घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए इसको अपनी समीक्षा में शामिल किया. वहीं बाल समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनके उचित निराकरण के लिए कार्यक्रम में बात होगी.

Intro:पत्रकार वार्ता में बोले जिम्मेदार खामियों पर होगी समीक्षा , जिला अस्पताल में बच्चा वार्ड से लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय हॉस्टल और वहीं जिले के विभिन्न प्राइवेट नर्सिंग होम के बारे में चर्चा की गई और वहीं जिले में होने वाली विभिन्न कमियों को कैसे दूर किया जाएगा इस पर भी चर्चा की गई।

Body:जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में एन. सी. पी. सी. आर. की बेंच नगर समेत, जिले के बालक बालिकाओं की विभिन्न समस्याओं को सुनेगी ,जिसके लिए बेंच द्वारा पिछले तीन दिनों से बाल आयोग की टीम जिले की बाल समस्याओं को लेकर निरंतर अध्ययन कर समीक्षा की जा रही है, बालक बालिकाओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की दिशा में सुबह नो बजे से जिले के बालक बालिकाएं अपना पंजीयन आवेदन व विभागीय समस्याओं के प्रति रजिस्टर्ड आवेदन बेंच के सम्मुख रखेंगें ,जिस पर बेंच समीक्षा कर जिम्मेदार विभाग को दिशा निर्देश ही नहीं देंगें, बल्कि उपरोक्त विभाग से की गई कार्यवाही का फीडबैक भी मांगा जाएगा ,ताकि स्पष्ट हो सके की उपरोक्त विभाग द्वारा कब और क्या कार्यवाही की गई, बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियन कानूनगो की अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम के समक्ष बच्चो के शोषण. शिक्षा. भेदभाव पूर्ण व्यवहार. पुनर्वास संन्धित शिकायते निराकरण. मादक पदर्थो का सेवन व नशा मुक्ति, बच्चो को स्कूल में प्रवेश नहीं देना व स्कूलों में बच्चो के साथ शारीरिक मानसिक प्रताड़ना, शोषण व बाल अधिकारों का उल्लंघन जैसे अनेको संवेदन शील मुद्दों पर बेंच के अध्यक्ष व सदस्य संज्ञान ले, जिले के बालक बालिकाओं को लापरवाही के गर्द में डूबे उनके अधिकारों को पुनः उन्हें दिलवाने के लिए प्रशासन को दिशा निर्देश देंगे, बेंच के सदस्य रजनीकांत यादव नेशनल कोडिनेटर. सुश्री साहिस्ता के. शाह सीनियर टेकनिशियन एक्सपर्ट व अन्य सदस्य अभिकर्ष त्यागी, तान्या मूंगा, प्रशांत चौहान, जिले में तीन दिवसीय भृमण के दौरान जिले के हालातों का जायजा लेते हुए आंगवाड़ी केंद्र. ,छात्रावासों समेत जिला मुख्यालय का शासकीय चिकित्सालय बच्चो का एसएनसीयू ,विशेष चिकित्सा गहन कक्ष जैसे महत्व पूर्ण बाल कक्ष के निरीक्षण के दौरान भारी लापरवाही व अनियमितता देखने को मिली, टीम के सदस्यों ने देखा की एक पलंग पर दो दो बच्चे पाए गए ,वही वार्ड की दीवारों पर नमी व सीलन पाई गई, साथ ही एक दो डाक्टरों के भरोसे ही उपरोक्त वार्ड पाया गया, जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर व एसएनसीयू वार्ड के बीच में पांच सो मीटर की दुरी पर बेंच के सदस्यों द्वारा असंतोष जताया गया, वही गायनोलॉजिस्ट भी नहीं मिले ,वही शौचालय बंद मिले और जो थे वो भी गंदगी से भरे व सीटे टूटी पाई गई ,इसी कड़ी में टीम द्वारा नगर के अशासकीय फलोदी नर्सिगहोम व डा. गोकुल प्रसाद त्रिपाठी नर्सिंगहोम के निरीक्षण के दौरान, कही कर्मचारी बिना ड्रेस कोड में मिले, तो कही संचालक ही लापता मिले, तो कही संसाधन ही उपलब्ध नहीं हो पाए व पलंग पर बेड शीट नहीं मिली ,यहाँ भी टूटी खिड़किया बद से बदतर शौचालय, स्वछता अभियान की धज्जियां बिखेर रहे थे। जिस पर आयोग द्वारा आपत्ति ली गई ,बाल आयोग के बताया की बच्चो को मदद मिले और कोई भी बच्चा छूट न पाए ऐसी ही मुहीम आज सुबह दस बजे जिला पंचायत में एन. सी. पी. सी. आर. की बेंच में बाल आयोग बाल समस्याओं को सुनेंगे व उचित निराकरण करेंगे।

Conclusion:जिले में जहां लगातार बच्चों के द्वारा चोरी की घटनाओं का सामने आना और गई चोरी की घटनाओं का जिले से जुड़ा होने के कारण बाल आयोग ने इसको भी गंभीरता से लेते हुए इसको अपनी समीक्षा में शामिल किया वहीं जहां जिले के अनेक स्थानों पर बाल आयोग द्वारा अभी विचार चल रही है और कल होने वाली मीटिंग में यह सभी बातें प्रस्तुत की जाएंगी कि कैसे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा सकता है और किन-किन चीजों को निरस्त किया जाना है यह सब मुद्दे बेच द्वारा कल होने वाली मीटिंग में प्रस्तुत की जाएंगी।

विसुअल

प्रेस कांफ्रेंस के

बाइट
बाल आयोग टीम के सदस्य
रजनीकांत यादव नेशनल कोडिनेटर.
संहिस्ता के. शाह सीनियर टेकनिशियन एक्सपर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.