राजगढ़। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में लगातार विरोध जारी है. इसके विरोध में कांग्रेस के अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी शामिल हो गई हैं. राजगढ़ जिले के बीजेपी सांसद रोडमल नागर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है, इसलिए बीजेपी कलेक्टर ऑफिस और कांग्रेस का घेराव करेगी.
भारत के 6 राज्यों में CAA को लागू नहीं करने की बात राज्य सरकारें कर चुकी हैं, उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने की बात कह रही है. सांसद रोडमल नागर ने कहा कि केंद्र सरकार ने CAA का निर्णय धर्म के आधार पर नहीं किया है, बल्कि केवल तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार और सुरक्षा के लिए ये कानून लाया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कई सालों तक शरणार्थियों की तरह शिविर में अपनी जिंदगी गुजारी है, जो लोग अपना सब कुछ वहीं छोड़कर यहां पर आए हैं, उनके लिए ये बिल है. सांसद ने कहा कि जहां लोग अपने जमीन, मकान आसानी से नहीं छोड़ते, वहीं ये लोग अपना सब कुछ छोड़कर यहां आए हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि जहां पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और वे आजादी के समय 23 परसेंट थे और आज सिर्फ तीन परसेंट रह गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सबमें 20 पर्सेंट हिंदू कहां गए. भारत में सिख, इसाई, पारसी या फिर हिन्दू सभी को यहां शरण दिया जा रहा है. वहीं इन शरणार्थियों को अच्छी जिंदगी देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है, लेकिन जो इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें धर्मनिरपेक्षता का ज्ञान नहीं है और वे सिर्फ विरोध ही करते हैं.