राजगढ़। जिले की जीरापुर थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तीन लाख रुपए की स्पैक बरामद की गई है. पुलिस को ये कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली. जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली, घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आरोपी स्मैक किन- किन लोगों को सप्लाई किया करता था.
मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, जयपुर क्षेत्र में आवास कॉलोनी के पास एक व्यक्ति पीले रंग की टी-शर्ट व नीले रंग की लोवर पहने हुए सोसायटी के सामने मकान के आंगन में बैठा हुआ है. जब पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौरी शंकर बताया और जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके लोअर के जेब से प्लास्टिक की थैली में सफेद रंग का पदार्थ होना पाया गया. जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक था, जिसकी कीमत लगभग अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज पूछताछ की जा जारी है.