राजगढ़। बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजगढ़ के ब्यावरा में प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट मांगे. अमित शाह ने पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए एक बार फिर से देश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. अमित शाह का कहना है कि देश पीएम मोदी की राह 70 साल से देख रहा था. साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.
अमित शाह का कहा है कि बीजेपी ने जेएनयू में भारत माता के टुकड़े करने के नारे लगाने वालों को जेल में डाला. अब राहुल बाबा कहते हैं कि देशद्रोह की धारा ही हटा देंगे. कांग्रेस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है. शाह ने आगे कहा कि अगर हम देश में से देशद्रोह का कानून हटा देंगे तो आप आतंकवादियों की मदद करने वाले लोगों को किस तरह पकड़ेंगे. वहीं उमर अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं, लेकिन जब तक भाजपा के कार्यकर्ता हैं ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर करेंगे.
दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि 15 साल पहले मैं मध्य प्रदेश आया था. तब दिग्विजय सिंह के राज में यहां पर न सड़क मिलती थी, ना यह किसी व्यक्ति को रोजगार मिलता था. किसानों को भी अपने अनाज के सही दाम नहीं मिल पाता था. बिजली का अकाल पड़ा हुआ था. लेकिन बीजेपी की सरकार ने मध्यप्रदेश को समृद्धि प्रदेश की राह पर लेकर आई.