ETV Bharat / state

आंसुओं में डूबा शहर! एक ही घर से उठीं छह अर्थियां - जीरापुर

राजस्थान के टोंक में हुए हादसे में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत के बाद पूरे राजगढ़ में मातम सा छा गया. बता दें कि, इनमें से 6 जीरापुर के रहने वाले थे, तो वहीं दो मक्सी के निवासी थे.

6 pyres were burnt together
एकसाथ निकली छह अर्थियां
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 10:16 PM IST

राजगढ़। राजस्थान के टोंक में हुए हादसे में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें से 6 राजगढ़ के जीरापुर के रहने वाले थे, तो वहीं दो मक्सी के निवासी थे. इस हादसे के बाद से ही संपूर्ण क्षेत्र में मातम सा छा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बाजार बंद रहे.

जीरापुर में एक साथ जली 6 चिता

राजगढ़ जिले के रहने वाले श्याम सोनी और रामबाबू सोनी अपने परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे. वहीं मंगलवार रात वापस लौटते वक्त टोंक शहर में पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया. ट्रॉले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें रामबाबू सोनी, श्याम सोनी, ललित सोनी, बबली सोनी, ममता सोनी, अक्षिता सोनी, अक्षत और नयन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. वही इनमें से रामबाबू, श्याम सोनी, ललित सोनी, बबली सोनी, अक्षिता सोनी और नयन का आज जीरापुर में दाह संस्कार कराया गया. वहीं ममता सोनी और अक्षत का दाह संस्कार मक्सी में किया जायेगा.

एकसाथ निकली छह अर्थियां
6 चिताओं को जलते देखा, नम हुई लोगों की आंखेंराजस्थान के टोंक में हुए हादसे के बाद एक साथ कई लोग सोनी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान 6 शवों की अर्थियां अंतिम यात्रा पर निकली, जहां कई लोगों की आंखें नम हो गई.

राजगढ़। राजस्थान के टोंक में हुए हादसे में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें से 6 राजगढ़ के जीरापुर के रहने वाले थे, तो वहीं दो मक्सी के निवासी थे. इस हादसे के बाद से ही संपूर्ण क्षेत्र में मातम सा छा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बाजार बंद रहे.

जीरापुर में एक साथ जली 6 चिता

राजगढ़ जिले के रहने वाले श्याम सोनी और रामबाबू सोनी अपने परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे. वहीं मंगलवार रात वापस लौटते वक्त टोंक शहर में पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया. ट्रॉले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें रामबाबू सोनी, श्याम सोनी, ललित सोनी, बबली सोनी, ममता सोनी, अक्षिता सोनी, अक्षत और नयन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. वही इनमें से रामबाबू, श्याम सोनी, ललित सोनी, बबली सोनी, अक्षिता सोनी और नयन का आज जीरापुर में दाह संस्कार कराया गया. वहीं ममता सोनी और अक्षत का दाह संस्कार मक्सी में किया जायेगा.

एकसाथ निकली छह अर्थियां
6 चिताओं को जलते देखा, नम हुई लोगों की आंखेंराजस्थान के टोंक में हुए हादसे के बाद एक साथ कई लोग सोनी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान 6 शवों की अर्थियां अंतिम यात्रा पर निकली, जहां कई लोगों की आंखें नम हो गई.
Last Updated : Jan 27, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.