राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ और सारंगपुर तहसील में बीते दिन भारी बारिश के साथ ओले गिरे हैं. ओलावृष्टि होने के कारण खेतों में खड़ी फसल पर इसका सीधा असर देखने को मिला है. बता दें कि इस महीने ज्यादातर किसान अपने खेतों की फसल काट रहे हैं या फिर किसान की कटी हुई फसल खेतों में पड़ी हुई है, जिसके खराब होने की आशंका जताई जा रही है.
संकट की हर घड़ी में किसानों के साथ है सरकारः कृषि मंत्री
राजस्व अधिकारियों ने किया सर्वे
ओलावृष्टि और किसानों को ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान को जानने के लिए राजस्व अधिकारी तहसीलों में सर्वे करने के लिए पहुंचे. साथ ही कलेक्टर भी नरसिंहगढ़ तहसील में फसलों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कल शाम को हुई ओलावृष्टि के कारण काफी नुकसान किसानों को हुआ है, जिसका जायजा लेने के लिए हमारी टीम सुबह से ही काम पर लगी हुई है.