ETV Bharat / state

'नतारा- झगड़ा प्रथा मुक्त राजगढ़' बनाने के लिए प्रशासन ने दिया अनोखा आदेश

राजगढ़ जिले में नतारा और झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश जारी किया है. जिसमें जिले के सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है कि, आगले दो माह में जिले को 'नतारा- झगड़ा प्रथा मुक्त राजगढ़' बनाना है.

District Collector issued a unique order
जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश किया जारी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:39 AM IST

राजगढ़। राजगढ़ जिले में व्याप्त नतारा और झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश जारी किया है. ये जिला प्रशासन की एक नई पहल है. जिससे जिले में नतारा और झगड़ा प्रथा को समाप्त कर सकें. इसके लिए सभी अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि, इस अभियान को दो माह तक राजगढ़ जिले में चलाया जाए.

जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश किया जारी

जिले की सबसे बड़ी कुप्रथा नतारा और झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार अनेक तरह के कार्यक्रम चला रहा है, इसी कड़ी में लोगों को जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान पर जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने समस्त जिला के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य विभागों को आदेश दिया है कि, आगामी दो माह में नातरा- झगड़ा मुक्त राजगढ़ अभियान सघन रुप से चलाया जाए. अभियान के प्रचार- प्रसार के लिए सभी कार्यालय के पत्र में 'नातरा- झगड़ा मुक्त राजगढ़' की सील जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर के कार्यालयों में प्रयोग करना सुनिश्चित किया गया है.

साथ ही प्रत्येक पत्र पर लिखा है कि-
'बेटी बेल नहीं है भाई, इसे बेच नहीं करो कमाई'

District Collector issued a unique order
'नातरा झगड़ा मुक्त राजगढ़' बनाने की पहल

ये है झगड़ा प्रथा

अगर पति-पत्नि के बीच किसी अनबन के चलते रिश्ता खत्म होता है, तो उसके बाद वर पक्ष द्वारा वधु पक्ष से मोटी रकम की मांग की जाती है. वहीं इस पूरे मामले को निपटाने के लिए समाज के प्रमुख लोगों की पंचायत बैठती है. जिसके बाद पंचायत राशि तय करती है और वधु पक्ष पर यह राशि थोप दी जाती है. जिसे किसी भी कीमत पर चुकाना ही पड़ता है.

क्या है नातरा प्रथा

शादी होने के बाद पति-पत्नी के बीच में अगर अनबन होने से शादि खत्म हो जाती है और उसके बाद लड़की का संबद्ध दूसरे स्थान पर तय कर दिया जाता है, तो उसे नातरा प्रथा की श्रेणी में रखा जाता है. नातरा के नाम पर लड़की को जब दूसरे स्थान पर भेजा जाता है तो उसके परिजनों से पहले पति का परिवार राशि की मांग करता है, जिसे वधु पक्ष को चुकाना ही पड़ता है. यह राशि 5 लाख रुपए से लेकर 25-30 लाख तक तय होती है. इस पूरे प्रकरण में लड़की की मर्जी कोई मायने नहीं रखती.

राजगढ़। राजगढ़ जिले में व्याप्त नतारा और झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश जारी किया है. ये जिला प्रशासन की एक नई पहल है. जिससे जिले में नतारा और झगड़ा प्रथा को समाप्त कर सकें. इसके लिए सभी अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि, इस अभियान को दो माह तक राजगढ़ जिले में चलाया जाए.

जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश किया जारी

जिले की सबसे बड़ी कुप्रथा नतारा और झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार अनेक तरह के कार्यक्रम चला रहा है, इसी कड़ी में लोगों को जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान पर जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने समस्त जिला के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य विभागों को आदेश दिया है कि, आगामी दो माह में नातरा- झगड़ा मुक्त राजगढ़ अभियान सघन रुप से चलाया जाए. अभियान के प्रचार- प्रसार के लिए सभी कार्यालय के पत्र में 'नातरा- झगड़ा मुक्त राजगढ़' की सील जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर के कार्यालयों में प्रयोग करना सुनिश्चित किया गया है.

साथ ही प्रत्येक पत्र पर लिखा है कि-
'बेटी बेल नहीं है भाई, इसे बेच नहीं करो कमाई'

District Collector issued a unique order
'नातरा झगड़ा मुक्त राजगढ़' बनाने की पहल

ये है झगड़ा प्रथा

अगर पति-पत्नि के बीच किसी अनबन के चलते रिश्ता खत्म होता है, तो उसके बाद वर पक्ष द्वारा वधु पक्ष से मोटी रकम की मांग की जाती है. वहीं इस पूरे मामले को निपटाने के लिए समाज के प्रमुख लोगों की पंचायत बैठती है. जिसके बाद पंचायत राशि तय करती है और वधु पक्ष पर यह राशि थोप दी जाती है. जिसे किसी भी कीमत पर चुकाना ही पड़ता है.

क्या है नातरा प्रथा

शादी होने के बाद पति-पत्नी के बीच में अगर अनबन होने से शादि खत्म हो जाती है और उसके बाद लड़की का संबद्ध दूसरे स्थान पर तय कर दिया जाता है, तो उसे नातरा प्रथा की श्रेणी में रखा जाता है. नातरा के नाम पर लड़की को जब दूसरे स्थान पर भेजा जाता है तो उसके परिजनों से पहले पति का परिवार राशि की मांग करता है, जिसे वधु पक्ष को चुकाना ही पड़ता है. यह राशि 5 लाख रुपए से लेकर 25-30 लाख तक तय होती है. इस पूरे प्रकरण में लड़की की मर्जी कोई मायने नहीं रखती.

Intro:प्रशासन का एक अनोखा आदेश,नातरा प्रथा को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा एक अनोखा आदेश जारी किया गया, जिले के समस्त अधिकारियों को पालन करने के लिए किया गया है अनुरोध और जिले में खत्म हो सके नातरा और झगड़ा प्रथा ,इसलिए दिया गया है यह आदेश


Body:जहां जिले की सबसे बड़ी कुप्रथा नातरा एवं झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए जहां प्रशासन लगातार अनेक तरह के कार्यक्रम चला रहा है और लोगों को लगातार जागरूक करने के लिए अनेक तरह के संदेश समाज से लेकर जिले में लगातार प्रसारित कर रहा है और जिले के लोगों को लगातार जागरूक करने के लिए अनेक प्रयास कर रहा है वहीं इसी प्रयास में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वधान पर जिला कलेक्टर द्वारा एक अनोखा आदेश जारी किया गया है ,जिसमें उन्होंने समस्त जिला के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य विभागों को आदेश दिया है कि जिला राजगढ़ में आगामी दो माह में नातरा झगड़ा मुक्त राजगढ़ अभियान सघन रूप से चलाया जाएगा इस अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक कार्यालय के प्रत्येक पत्र पर "नातरा झगड़ा मुक्त राजगढ़" की सील जिला,ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के कार्यालयो में प्रयोग करना सुनिश्चित करें।




Conclusion:साथ ही प्रत्येक पत्र पर इस प्रकार -

"बेटी बेल नहीं है भाई, इसे बेच नहीं करो कमाई"
नातरा झगड़ा मुक्त राजगढ़

का प्रयोग प्रत्येक पेज के बाटम में फूटर के रूप में किया जाना सुनिश्चित करें।


विसुअल

आर्डर के
नातरा अभियान के

बाइट

जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.