रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक लाइनमैन का काम करता था. घटना के दौरान भी वो बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था, तभी अचानक करंट लगने से ये हादसा हुआ और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गैरतगंज हॉस्पिटल भेजा दिया है.
युवक राम श्याम ग्राम सिंहपुर का रहने वाला था, जिसकी उम्र करीब 20 साल थी. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों ने बताया कि युवक लाइट सुधारने का काम कर रहा था, तभी अचानक लाइन में करंट आ गया. जिसके चलते युवक की मौत हो गई है.