ETV Bharat / state

टोल नाके पर राहत देने की मांग पर नहीं हुई सुनवाई, ग्रामीणों ने तैयार किया वैकल्पिक रास्ता - shadganj village

भोपाल-रायसेन नेशनल हाईवे-146 पर शहदगंज गांव के पास बने टोल नाके की वजह से परेशान ग्रामीणों ने खुद ही एक वैकल्पिक रास्ता तैयार किया है. जिससे उन्हें आस-पास के गांव या खेत पर जाने के लिए टोल टैक्स ना देना पड़े.

villagers-make-new-route-to-avoid-toll-tax-in-raisen
ग्रामीणों ने तैयार किया वैकल्पिक रास्ता
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 12:25 PM IST

रायसेन। भोपाल-रायसेन नेशनल हाईवे-146 पर बने, नव निर्मित टोल नाके को बाईपास करते हुए ग्रामीणों ने 1 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, टोल की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने तैयार किया वैकल्पिक रास्ता

स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने टोल को लेकर कई बार कलेक्टर और सांसद से शिकायत की, बावजूद इसके टोल प्लॉजा के कर्मचारियों के रवैये में कोई सुधार नहीं देखने को मिला और आखिरकार ग्रामीणों ने मिलकर एक वैकल्पिक रास्ता बना दिया है.

बता दें हाल ही में शहदगंज गांव के पास टोल नाका लगाया गया है. जिस पर ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि, कई किसानों के खेत टोल के उस पार हैं, गांव से गांव लगे हुए हैं, निजी वाहन से खेत या इन गांव में लोगों का कई बार आना-जाना होता है. जिसकी वजह से उन्हें हर बार टोल देना पड़ता है. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ग्रामाीणों को मजबूरन वैकल्पिक रास्ते का निर्माण करना पड़ा.

रायसेन। भोपाल-रायसेन नेशनल हाईवे-146 पर बने, नव निर्मित टोल नाके को बाईपास करते हुए ग्रामीणों ने 1 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, टोल की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने तैयार किया वैकल्पिक रास्ता

स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने टोल को लेकर कई बार कलेक्टर और सांसद से शिकायत की, बावजूद इसके टोल प्लॉजा के कर्मचारियों के रवैये में कोई सुधार नहीं देखने को मिला और आखिरकार ग्रामीणों ने मिलकर एक वैकल्पिक रास्ता बना दिया है.

बता दें हाल ही में शहदगंज गांव के पास टोल नाका लगाया गया है. जिस पर ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि, कई किसानों के खेत टोल के उस पार हैं, गांव से गांव लगे हुए हैं, निजी वाहन से खेत या इन गांव में लोगों का कई बार आना-जाना होता है. जिसकी वजह से उन्हें हर बार टोल देना पड़ता है. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ग्रामाीणों को मजबूरन वैकल्पिक रास्ते का निर्माण करना पड़ा.

Intro:रायसेन में भोपाल-रायसेन नेशनल हाईवे 146 पर बने, नव निर्मित टोल टैक्स नाके पर,टोल टैक्स कंपनी के हिटलर कारी रवैये के कारण ग्रामीणों ने 1 किलोमीटर का वैकल्पिक मार्ग किया तैयार।Body:रायसेन मैं NHAI ओर टोल टैक्स की हठधर्मिता के विरोध में स्थानीय लोगो और ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता विकास शर्मा और रूपेश तंतबार के नेतृत्व में 1km का वैकल्पिक मार्ग तैयार किया हम आपको बता दें कि जब से यह टोल टैक्स नाका शुरू किया है, जब से विवादों में चल रहा है। टोल टैक्स एवं NHAI की मनमानी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने रायसेन विदिशा क्षेत्र के सांसद और कलेक्टर से भी शिकायत की मगर उसके बाद भी टोल टैक्स के अधिकारियों के तानाशाही रवैया के कारण स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस टोल टैक्स से गुजरने वाले ग्रामीणों की पास में ही जमीन है जिनको अपनी जमीन पर दिन में एक दो बार जाना ना पड़ता है और कुछ लोगों के घर टोल टैक्स के आसपास है जैसे कि राजीव नगर, शहद गंज आदि ग्राम है जिन्हें दिन में कई बार इधर से उधर जाना आना पड़ता है। जिस कारण से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही टोल टैक्स वाले इनसे मनमानी राशि वसूल कर रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं कांग्रेस युवा नेता विकास शर्मा और रुपेश तंतबार ने लगातार टोल टैक्स पर धरना भी दे रहे हैं। इसके बावजूद भी टोल टैक्स एवं NHAI के अधिकारी मानने को तैयार नहीं है टोल टैक्स अधिकारियों का कहना है कि टोल टैक्स से जो भी गाड़ी निकलेगी उसको टोल टैक्स देकर ही निकल पाएगी। अन्यथा नहीं निकलने दिया जाएगा।

Vo2 ऐसी गंभीर स्थिति को लेकर आज ग्रामीणों ने विकास शर्मा एवं रूपेश तंतबार के नेतृत्व में 1 किलोमीटर का वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया जिससे ग्रामीण एवं आमजन टोल टैक्स से पहले डायवर्ट किया गया मार्ग से निकल सकेंगे वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह टोल टैक्स सोम फैक्ट्री को करोड़ों का फायदा पहुंचाने के लिए सोम फैक्ट्री से पहले यह टोल टैक्स लगाया गया है जबकि सोम फैक्टरी पर रोज सैकड़ों की तादाद में ट्रक आते हैं जिनका टोल टैक्स बचाया गया है। वही ग्रामीणों को इस टोल टैक्स से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपने खेत पर दिन में दो-तीन बार जाते हैं और कुछ लोगों के घर टोल टैक्स के आसपास हैं जो टोल टैक्स से उस पार या इस बार आते हैं तो उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी को लेकर 3 दिन तक आंदोलन के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला तो आज वैकल्पिक मार्क बनाया गया जोकि टोल टैक्स से पहले से डायवर्ट कर टोल टैक्स के आगे 1 किलोमीटर का मार्ग बनाया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक टोल टैक्स और NHAI के अधिकारी अपना तानाशाही रवैया अपनाते हैं। Conclusion:वही टोल टैक्स कंपनी के डायरेक्टर सचिन चंदेल का कहना है कि एनएचएआई के नियमों के अनुसार ही टोल टैक्स वसूला जा रहा है इसमें जिन लोगों को हम टोल टैक्स में छूट दे सकते थे बोर्ड पर सब लिखा हुआ है।बाकी हम टोल टैक्स को एनएचएआई के नियमों से लेकर ही चल रहे हैं और हम किसी प्रकार से गलत नहीं है। मगर लोगों को यह बात समझ में नहीं आ पा रही है इस कारण लोग इसका विरोध कर रहे हैं बाकी हम एनएचएआई के नियमों का पालन कर कर इस टोल टैक्स को चला रहे हैं।



1बाइट- विकास शर्मा
युवा कांग्रेस नेता।


2बाइट-रुपेश तंतबार
कांग्रेस नेता
समाजसेवी।


3बाइट-सचिन चंदेल
डायरेक्टर
टोल कंपनी।


नसीम अली
रायसेन।
Last Updated : Feb 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.