रायसेन। भोपाल-रायसेन नेशनल हाईवे-146 पर बने, नव निर्मित टोल नाके को बाईपास करते हुए ग्रामीणों ने 1 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, टोल की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने टोल को लेकर कई बार कलेक्टर और सांसद से शिकायत की, बावजूद इसके टोल प्लॉजा के कर्मचारियों के रवैये में कोई सुधार नहीं देखने को मिला और आखिरकार ग्रामीणों ने मिलकर एक वैकल्पिक रास्ता बना दिया है.
बता दें हाल ही में शहदगंज गांव के पास टोल नाका लगाया गया है. जिस पर ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि, कई किसानों के खेत टोल के उस पार हैं, गांव से गांव लगे हुए हैं, निजी वाहन से खेत या इन गांव में लोगों का कई बार आना-जाना होता है. जिसकी वजह से उन्हें हर बार टोल देना पड़ता है. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ग्रामाीणों को मजबूरन वैकल्पिक रास्ते का निर्माण करना पड़ा.