ETV Bharat / state

पुलिस पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, शव को रखकर किया चक्काजाम - भोपाल-सिलवानी मार्ग

रायसेन में एक 18 साल के लड़के की कुएं में गिरने से मौत हो गई, उसके परिजनों ने इसे हत्या बताया है और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्होंने मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.

Villagers did a Chakkajam
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:04 PM IST

रायसेन। जिले के गैरतगंज नगर के वार्ड 12 में बीते मंगलवार की शाम एक 18 वर्षीय युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई. इस मामले को मृतक के परिजनों ने हत्या बताया है और पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज नहीं करने पर मुख्य भोपाल-सिलवानी मार्ग पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम किया.

परिजनों का कहना है कि मृतक के साथ जिन लोगों ने बैठकर शराब पी थी उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या की है. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने पर एसडीओपी आरके त्रिपाठी, थाना प्रभारी डीडी आजाद, तहसीलदार अम्बर पंथी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा. एक घंटे की समझाइश और आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई के बाद परिजनों ने शव को हटाया.

साथ ही कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी लोग भूल गए. हालांकि प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट के माध्यम से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही थी. इसी बीच एक और बड़ी लापरवाही देखने को मिली, मृतक का बड़ा भाई अपनी पत्नी-बच्चों के साथ प्रदर्शन के दौरान रेड जॉन भोपाल से सटे मंडीदीप से आ गया. बगैर चेकअप या महामारी में नियमों की अनदेखी कर भीड़ में जाकर मिल गया.

रायसेन। जिले के गैरतगंज नगर के वार्ड 12 में बीते मंगलवार की शाम एक 18 वर्षीय युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई. इस मामले को मृतक के परिजनों ने हत्या बताया है और पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज नहीं करने पर मुख्य भोपाल-सिलवानी मार्ग पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम किया.

परिजनों का कहना है कि मृतक के साथ जिन लोगों ने बैठकर शराब पी थी उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या की है. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने पर एसडीओपी आरके त्रिपाठी, थाना प्रभारी डीडी आजाद, तहसीलदार अम्बर पंथी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा. एक घंटे की समझाइश और आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई के बाद परिजनों ने शव को हटाया.

साथ ही कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी लोग भूल गए. हालांकि प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट के माध्यम से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही थी. इसी बीच एक और बड़ी लापरवाही देखने को मिली, मृतक का बड़ा भाई अपनी पत्नी-बच्चों के साथ प्रदर्शन के दौरान रेड जॉन भोपाल से सटे मंडीदीप से आ गया. बगैर चेकअप या महामारी में नियमों की अनदेखी कर भीड़ में जाकर मिल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.