रायसेन। सलामतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरतीपुर में शुक्रवार देर रात ईंट के भट्टों पर 55 वर्षीय बालकिशन धानक की धारदार हथियार से अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी. सुबह जब मृतक के परिजन ईंट भट्टे पर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि उनके पिता की किसी ने गर्दन पर हथियार से मारकर हत्या कर दी है. मृतक के पुत्र मलखान धानक ने शनिवार सुबह लगभग 9 बजे सलामतपुर पुलिस को सूचना दी.
- संदिग्ध आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सलामतपुर थाना पुलिस के साथ ही रायसेन एडिशनल एसपी अमृत मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि भरतीपुर गांव में अभिषेक तेजले के ईंट भट्टे पर सो रहे बालकिशन धानक पिता नंदराम धानक उम्र 55 वर्ष निवासी भरतीपुर की अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से गले पर वार करके हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. जिनसे हत्या के मामले की पूछताछ की जा रही है.
झाड़ियों में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका
- जल्द ही आरोपियां का होगा खुलासा
एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि सलामतपुर थाना अंतर्गत भरतीपुर गांव में शुक्रवार देर रात्रि ईंट भट्टे के बाहर पलंग पर सो रहे बालकिशन धानक की किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी है. कुछ सुराग हाथ लगे हैं. जल्दी ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.