रायसेन। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिससे बचाव के लिए लोगों को बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. वहीं बाहर से आए लोग या कोरोना संदिग्ध लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की अपील की गई है, लेकिन ये देखा जा रहा है कि होम क्वारंटाइऩ किए गए लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए घर से बाहर निकलते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. जिसमें पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर दो हजार का जुर्माना देना होगा, लेकिन यही गलती यदि दोबारा की जाती है तो, संबंधित व्यक्ति को तुरंत क्वारंटाइन सेंटर या सीसीसी सेंटर भेजेने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना का संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए कोरोना संदिग्धों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है. जिसमें अस्पताल से डिस्चार्ज मरीज, बाहर से आए मजदूर या यात्री आदि शामिल हैं. होम क्वारंटीन रहने के दौरान इन लोगों द्वारा लगातार लापरवाही बरतने की खबरे सामने आ रही हैं. जिसके चलते प्रशासन अब सख्त हो गया है. कलेक्टर ने नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिससे नियमों का पालन सही ढंग से कराया जा सके.