रायसेन। सिलवानी तहसील में पीएचई विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल के लिए टंकियों का निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में पीएचई के उपयंत्री, एसडीओ और ठेकेदार की मिलीभगत से टंकी निर्माण में घटिया सामन का उपयोग करने का आरोप लगा है, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप है.
सिलवानी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा गांव में 50 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी और सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है. निर्माण एजेंसी के पर निर्माण कार्य में तय मापदण्डों का उपयोग नहीं किए जाने के साथ ही घटिया मटेरियल के इस्तेमाल का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. निर्माण के साथ ही दीवारों में दरारे आ गई हैं. गांव में पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए तय सीमा में सड़क की खुदाई नहीं की जा रही है.
एजेंसी के घटिया निर्माण कार्य किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं और इसकी शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच की मांग की है. जांच ना होने पर पीएचई मंत्री से मिलकर शिकायत किए जाने की बात भी कही. पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के पास निर्माण कार्य में की जा रही मनमानी की पुख्ता जानकारी है. बावजूद इसके निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई नहीं की गई, ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी और अफसरों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया है.