ETV Bharat / state

शिवलिंग से आकर लिपट गया सर्प, कोरोना निवारण के लिए चल रहा था महामृत्युंजय का जाप - Raisen Shiva Temple News

रायसेन जिले उदयपुरा में एक शिवालय में मंडी सचिव व व्यपारियों और मंडी कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी निवारणार्थ महा मृत्युंजय का जाप किया जा रहा है. इस दौरान आज मंदिर में एक 6 फीट लंबा सांप आकर अचानक शिवलिंग से लिपट गया फिर थोड़ी देर बाद वहां से चला गया.

raisen Dragon wrapped in Shivling
शिवलिंग से लिपटा अजगर
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:34 PM IST

रायसेन। कोरोना निवारण के लिए एक शिव मंदिर में चल रहे महामृत्युंजय जाप के दौरान एक चौंकाने वाला वाक्या हुआ जब एक नाग शिवलिंग और नंदी से आकर लिपट गया. यह हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की है. जिले के उदयपुरा में कोरोना महामारी निवारण के लिए 2 माह से जाप चल रहा है इसी दौरान यहां अचानक 6 फीट लंबा सांप शिवलिंग से आकर लिपट गया.

उदयपुरा में कृषि उपज मंडी में बना रामेश्वर शिवधाम मंदिर है, जहां सचिनकृष्ण शास्त्री द्वारा दो माह से कोरोना महामारी निवारणार्थ महामृत्यंजय जाप किया जा रहा है. तभी आज जाप के चलते समय मंदिर के शिवालय में 6 फीट लंबा काला नाग आया जो पहले नंदी से लिपटा फिर शिवलिंग से लिपटा इस बीच पंडित द्वारा पूजा जाप नहीं रोका गया.

वहीं देखते देखते मंदिर में लोगों का हुजूम लग गया. पंडित सचिन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि यह सिद्ध स्थान है जहां स्वयं राम रूप में नाग शिवालय में आए और नंदी से लिपटे रहे फिर शिवलिंग से लिपटे रहे और कुछ समय बाद मंदिर से चले गए.

रायसेन। कोरोना निवारण के लिए एक शिव मंदिर में चल रहे महामृत्युंजय जाप के दौरान एक चौंकाने वाला वाक्या हुआ जब एक नाग शिवलिंग और नंदी से आकर लिपट गया. यह हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की है. जिले के उदयपुरा में कोरोना महामारी निवारण के लिए 2 माह से जाप चल रहा है इसी दौरान यहां अचानक 6 फीट लंबा सांप शिवलिंग से आकर लिपट गया.

उदयपुरा में कृषि उपज मंडी में बना रामेश्वर शिवधाम मंदिर है, जहां सचिनकृष्ण शास्त्री द्वारा दो माह से कोरोना महामारी निवारणार्थ महामृत्यंजय जाप किया जा रहा है. तभी आज जाप के चलते समय मंदिर के शिवालय में 6 फीट लंबा काला नाग आया जो पहले नंदी से लिपटा फिर शिवलिंग से लिपटा इस बीच पंडित द्वारा पूजा जाप नहीं रोका गया.

वहीं देखते देखते मंदिर में लोगों का हुजूम लग गया. पंडित सचिन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि यह सिद्ध स्थान है जहां स्वयं राम रूप में नाग शिवालय में आए और नंदी से लिपटे रहे फिर शिवलिंग से लिपटे रहे और कुछ समय बाद मंदिर से चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.