रायसेन। पूरा देश कोरोना की वजह से लॉकडाउन में है. अधिकारी कर्मचारी सब अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. जिला के प्रशासनिक आधिकारियों पर भी इन दिनों दबाव ज्यादा है.
इस बीच रायसेन से एक बड़ी दिलचस्प खबर सामने आई है. यहां के सिलवानी के SDM अनिल जैन की पत्नी कार चलाना सीख रही है. वो भी सरकारी गाड़ी में, जो SDM को सरकारी काम करने के लिए दी गई है. अनिल जैन आज कल जितने भी काम हैं वो अपने कार्यालय से कर रहे हैं. वो इस दौरान शहर का दौरा करना मुनासिब नहीं समझते. लेकिन उनकी पत्नी उनकी सरकारी गाड़ी का बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं.
लोगों ने जब SDM की बोलेरो में मैडम को देखा तो हैरान रह गए, शहर में बात फैली तो मीडिया को भी इसकी खबर लगी. फिर क्या मीडिया ने अपना काम किया और उनसे सवाल पूछ लिया तो मैडम ने कहा कि उनकी कार खराब हो गई है इसलिए वो सरकारी गाड़ी में बैठ गईं, जबकि उस वक्त वो खुद ड्राइविंग सीट पर थीं. जब ज्यादा सवाल-जवाब हुए तो गाड़ी से उतरकर वो पीछे वाली सीट पर बैठ गईं.
वहीं इस बारे में जब SDM अनिल जैन से बात करना चाही तो वो जवाब देने की बजाय उल्टा मीडिया पर ही भड़क गए. और वीडिया बनाने को लेकर खरी खोटी सुनाई.