ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की रोकथाम: सिलवानी नगर परिषद ने शहर को किया सैनिटाइज - Corona infection prevention

रायसेन के सिलवानी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद ने शहर के मुख्य मार्गों को सैनिटाइज किया. इसके अलावा लोगों को आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई.

Silvani city council sanitizes the city
सिलवानी नगर परिषद ने शहर को किया सैनिटाइज
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:53 AM IST

रायसेन। जिले के सिलवानी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रभावी उपायों के तहत नगर को सैनिटाइज किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में नगर परिषद के द्वारा शहर के मुख्य मार्गों सहित मकानों और दुकानों को भी सैनेटाइज किया गया.

Silvani city council sanitizes the city
सिलवानी नगर परिषद ने शहर को किया सैनिटाइज

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सिलवानी में पूर्व में भी मशीन से दवा का छिड़काव किया जा चुका है. इसके अलावा सैनेटाइज किए जाने का कार्य नगर परिषद अमले के द्वारा किया जा चुका है. इसके अलावा प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई उपाय कर रहा है. इन उपायों में प्रशासन ने नगर की जनता को ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहने की सलाह दी है. इसके अलावा प्रशासन ने लोगों से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. यदि बाहर निकलना भी पड़े तो चेहरे को मास्क से लगाकर निकले. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें. इस तरह लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई पांच

सिलवानी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव की भोपाल एम्स में उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है.

रायसेन। जिले के सिलवानी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रभावी उपायों के तहत नगर को सैनिटाइज किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में नगर परिषद के द्वारा शहर के मुख्य मार्गों सहित मकानों और दुकानों को भी सैनेटाइज किया गया.

Silvani city council sanitizes the city
सिलवानी नगर परिषद ने शहर को किया सैनिटाइज

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सिलवानी में पूर्व में भी मशीन से दवा का छिड़काव किया जा चुका है. इसके अलावा सैनेटाइज किए जाने का कार्य नगर परिषद अमले के द्वारा किया जा चुका है. इसके अलावा प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई उपाय कर रहा है. इन उपायों में प्रशासन ने नगर की जनता को ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहने की सलाह दी है. इसके अलावा प्रशासन ने लोगों से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. यदि बाहर निकलना भी पड़े तो चेहरे को मास्क से लगाकर निकले. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें. इस तरह लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई पांच

सिलवानी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव की भोपाल एम्स में उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.