ETV Bharat / state

Raisen Accident डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में 2 मेडिकल छात्रों की मौत - रायसेन सड़क हादसे में 2 मेडिकल छात्र की मौत

रायसेन में सड़क हादसे में मेडिकल के दो छात्रों की मौत हो गई. दोनों ही छात्र बाइक से घूमने निकले थे. जहां डिवाइडर से टकराकर दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 10:12 PM IST

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में रविवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक डिवाइडर से टकरा जाने से बाइक सवार मेडिकल के 2 छात्रों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दोनों मृत छात्रों की हुी पहचान: दुर्घटना शनिवार शाम भोपाल-जबलपुर राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर ओबेदुल्लागंज के पास हुई है. ओबेदुल्लागंज थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क के डिवाइडर में टक्कर मार दी. जिससे 19 से 20 साल की उम्र के एक लड़के और एक लड़की की मौत हो गई. दोनों ही मेडिकल के छात्र थे.थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में थे और भीमबेटका से लौट रहे थे. मृतका की पहचान साक्षी कापलेकर के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी. जबकि मृत व्यक्ति प्रशांत राजस्थान का रहने वाला था.

Shivpuri Car Accident एडीपीओ का परिवार हादसे का शिकार, कार के कई पलटी खाने के बाद हुआ चमत्कार

घूमने निकले थे दोनों छात्र: पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. दोनों छात्र शनिवार की सुबह घूमने निकले थे और घर वापस लौटते वक्त भीमबेटका में उनकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई. जहां हादसे में दोनों को सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 100 मीटर दूर अन्य बाइक पर सवार दोस्तों ने मौके पर पहुंचकर दोनों हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया.

(पीटीआई)

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में रविवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक डिवाइडर से टकरा जाने से बाइक सवार मेडिकल के 2 छात्रों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दोनों मृत छात्रों की हुी पहचान: दुर्घटना शनिवार शाम भोपाल-जबलपुर राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर ओबेदुल्लागंज के पास हुई है. ओबेदुल्लागंज थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क के डिवाइडर में टक्कर मार दी. जिससे 19 से 20 साल की उम्र के एक लड़के और एक लड़की की मौत हो गई. दोनों ही मेडिकल के छात्र थे.थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में थे और भीमबेटका से लौट रहे थे. मृतका की पहचान साक्षी कापलेकर के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी. जबकि मृत व्यक्ति प्रशांत राजस्थान का रहने वाला था.

Shivpuri Car Accident एडीपीओ का परिवार हादसे का शिकार, कार के कई पलटी खाने के बाद हुआ चमत्कार

घूमने निकले थे दोनों छात्र: पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. दोनों छात्र शनिवार की सुबह घूमने निकले थे और घर वापस लौटते वक्त भीमबेटका में उनकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई. जहां हादसे में दोनों को सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 100 मीटर दूर अन्य बाइक पर सवार दोस्तों ने मौके पर पहुंचकर दोनों हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.