रायसेन। जिले में महिला सम्मान अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया. सम्मान अभियान का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को सुरक्षा,-जागरूकता, की -जानकारी और -स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका विकास सुनिश्चित करना है. साथ ही ग्राम स्तर पर सामुदायिक पहल व जिम्मेदारी के साथ किशोरियों के विकास के लिए जागरूक करना है. अभियान के तहत शिक्षा, सामाजिक कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विभाग द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं आज सिलवानी पुलिस विभाग के द्वारा किशोरियों को उनकी रुचि अनुसार आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं.
नई पहल की शुरूआत की जा रही है, जो किशोरियों के बहुमुखी विकास के लिए अभियान की परिकल्पना की गई है. वही सिलवानी में आज पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायसेन एवं एसडीओपी सिलवानी के मार्गदर्शन में सम्मान अभियान के तहत महिलाओं व बालक-बालिकाओं को महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी गई. जैसे कि किसी भी महिला का पीछा करना कमेंट करना, फोन करके परेशान करना ,घूर कर देखना, नाबालिक बालिकाओं को उसकी सहमति से भी ले जाना एवं उसके साथ विवाह करना अपराध की श्रेणी में आता है. जिसको लेकर आज नगर के मुख्य मार्ग से रैली निकाली गई.