रायसेन। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई है. इस उपचुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी. शिवराज सरकार में किसान, युवा और व्यापारी सब परेशान हो रहे हैं, जनता ने जो बहुमत कांग्रेस को दिया था, उसे बीजेपी ने पैसे की दम पर खरीद लिया है. इसलिए अब शिवराज सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी, उपचुनाव में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी.
दिग्विजय सिंह सिलवानी तहसील के कुंडाली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उपचुनाव में जी जान से तैयारी में जुट जाने को कहा. इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे .
चुनाव की तारीख के बाद होगा प्रत्याशियों का एलान
विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के एलान पर उन्होंने कहा कि पहले चुनाव तारीखों का एलान होने दो उसके बाद प्रत्याशियों का एलान कर दिया जाएगा. इस उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने तमाम वचनों पर काम शुरू किया था, उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस फिर से वापसी करेगी.
'सुशांत सिंह मामले में कोई न करे हस्तक्षेप'
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले को मीडिया ट्रायल बनाया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. मामले में सीबीआई जांच कर रही है. ऐसे में किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, क्योंकि सुशांत सिंह आत्महत्या नहीं कर सकते थे, वे एक उभरते और अच्छे अभिनेता थे.