उदयपुरा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल का दावा, बोले- प्रदेश में बनेगी कमलनाथ की सरकार, पार्टी 150 सीटें जीतेगी - एमपी न्यूज
Udaipura Congress Candidate Claim Congress Win in MP: मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी मैदान में है. इसी सिलसिले में प्रदेश की उदयपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र पटेल गदडवास ने ईटीवी भारत से बात की. साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने और 150 सीट जीतने का दावा किया है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 4, 2023, 6:19 PM IST
|Updated : Nov 4, 2023, 6:34 PM IST
रायसेन। मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. जहां भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची मध्य प्रदेश में जारी करते हुए, अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करना शुरू कर दिया है, तो वहीं कांग्रेस भी अपनी रणनीतिक तलवार को धार देते हुए दिखाई दे रही है. कांग्रेस उम्मीदवारो को इस बार के चुनाव पर बड़ा भरोसा है.
उनका दावा है कि इस बार 150 से अधिक सीटे मध्य प्रदेश में कांग्रेस लाएगी. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से एक उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र पटेल गदडवास ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कई बड़े दावे किए. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा पर निशाना साधा
2018 में हमारी सरकार अल्पमत में थी: देवेंद्र ने कहा, "2018 के चुनाव में हमारी सरकार अल्पमत में थी, जिसके चलते धनबल के कारण कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे, इस बार 150 से अधिक सीटे कांग्रेस की आने वाली है. अब इस बार ऐसी स्थिति नहीं बनेगी. बात अगर उदयपुरा विधानसभा की की जाए तो उदयपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र पटेल ने 20 हजार मतों से अपनी जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें... |
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले पटेल: कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए देवेंद्र पटेल ने कहा, "कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहुत अच्छी स्थिति थी. वह हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ रहा करते थे. कांग्रेस में दूसरे नंबर के नेता हुआ करते थे. भाजपा में शामिल होने के बाद वह श्री मंत से भैया बनकर रह गए हैं. जब बह कांग्रेस मे थे, तो उन्हें देखने और सुनने के लिये इतना जन समूह आता था पर आज की स्थिति यह है कि जहां वह जाते हैं. वहां जनता नहीं आती. अब सिंधिया की क्या स्थिति रह गई है. प्रदेश की जनता उन्हें समझ चुकी है. उनसे जनता का मोहभंग हो गया है.
कांग्रेस के 20 सालों में हुआ विकास का काम पटेल: देवेंद्र पटेल ने दावा किया है कि प्रदेश में 20 साल बीजेपी की सरकार रही और 20 साल कांग्रेस की सरकार, जितने भी बड़े विकास के काम हुए हैं, कांग्रेस सरकार में हुए हैं. चाहे वह क्षेत्र में वरना डैम की बात हो या बड़ी जल परियोजनाओं की सभी काम कांग्रेस सरकार में ही हुए हैं. थोड़े समय के लिए 15 माह की सरकार हमारी रही. उसमें कई गौशालाएं बनी मेट्रो और पूरे कर्ज माफ किए गए, जो भी विकास के काम हुए हैं, वह कांग्रेस सरकार में ही हुए हैं. आगे भी जो काम होंगे वह कांग्रेस सरकार में ही होंगे.