ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में लोगों ने बताई अपनी समस्याएं,अधिकारियों ने किया तुरंत निराकरण - raisen

कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम 'आपकी सरकार आपके द्वार' में जनता की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है. प्रदेश सरकार के इस सराहनीय कार्य से जनता दर-दर की ठोकरें खाने से बच जाएगी .

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:19 PM IST

रायसेन। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत गैरतगंज कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री हर्ष यादव ने किया. मंत्री यादव ने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं को जानने और तुरंत निराकरण के लिए 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम मुख्यमंत्री कमलनाथ का सराहनीय कदम है.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन-प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी कम करना है. ग्रामीणों को समस्याओं के निराकरण के लिए कहीं भटकना ना पड़े और गांव में ही उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो जाए. साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और पात्रतानुसार योजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सके. इसके लिए सभी जिला अधिकारी एक साथ गांव पहुंचकर ग्रामवासियों से रूबरू हो रहे है. कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह सार्थक पहल शुरू की है. प्रदेश की माली हालत सुधारने में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर काम रही है. जिले में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरूआत गैरतगंज से हुई है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है. शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है. जिन आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाना संभव नहीं है, उनके निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित कर आवेदक को अवगत कराया जा रहा है. वहीं उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की ऋण माफी सहित दिए गए सभी वचनों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. कार्यक्रम के शुभांरभ में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शिविर में पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुमताज खान, बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

रायसेन। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत गैरतगंज कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री हर्ष यादव ने किया. मंत्री यादव ने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं को जानने और तुरंत निराकरण के लिए 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम मुख्यमंत्री कमलनाथ का सराहनीय कदम है.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन-प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी कम करना है. ग्रामीणों को समस्याओं के निराकरण के लिए कहीं भटकना ना पड़े और गांव में ही उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो जाए. साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और पात्रतानुसार योजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सके. इसके लिए सभी जिला अधिकारी एक साथ गांव पहुंचकर ग्रामवासियों से रूबरू हो रहे है. कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह सार्थक पहल शुरू की है. प्रदेश की माली हालत सुधारने में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर काम रही है. जिले में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरूआत गैरतगंज से हुई है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है. शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है. जिन आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाना संभव नहीं है, उनके निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित कर आवेदक को अवगत कराया जा रहा है. वहीं उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की ऋण माफी सहित दिए गए सभी वचनों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. कार्यक्रम के शुभांरभ में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शिविर में पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुमताज खान, बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Intro:आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गैरतगंज कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिविर का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने शुभारंभ किया। शिविर में प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं को जानने तथा उनका त्वरित निराकरण के लिए प्रारंभ किया गया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का अभिनव प्रयोग है। Body:प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन-प्रशासन एवं आमजन की दूरी कम करते हुए जनसमस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कहीं भटकना ना पड़े तथा गांव में ही उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो जाए। साथ ही उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा पात्रतानुसार योजना का भी शीघ्र लाभ मिल जाए। इसके लिए सभी जिला अधिकारी एक साथ गांव पहुंचकर ग्रामवासियों से रू-ब-रू हो रहे है तथा उनकी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं। 
प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है और इसीलिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से ग्रामवासियों को मौके पर ही पात्रतानुसार लाभान्वित करने की सार्थक पहल शुरू की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सभी लोगों को पात्रतानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किसी भी प्रकार की घोषणा न करते हुए वचन दिया जा रहा है और उस वचन को पूरा करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश अभी भी बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल है। नीति आयोग की नवीन रिपोर्ट जो विधानसभा पटल पर रखी गई है के संदर्भ में उन्होंने यह बात कही। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश देश के 29 राज्यों में से 27वें स्थान पर है। प्रदेश की माली हालत सुधारने में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर काम रही है। Conclusion:गांव पहुंचकर किया जा रहा है लोगों की समस्याओं का निराकरण- स्कूल शिक्षा मंत्री

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अधिकारियों द्वारा गांव-गांव पहुंचकर लोगों की शिकायतों तथा समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जो अब तक शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं, उन्हें भी पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमा का पहला शिविर गैरतगंज में लगा है। शेष सभी विकासखण्डों में भी शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं तथा शिकायतों का त्वरित समाधान करते हुए पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। 
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। जिन आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाना संभव नहीं है, उनके निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित कर आवेदक को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मौके पर प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों का सकारात्मक समाधान कराना हम सभी का दायित्व है और हमारा प्रयास होना चाहिए कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
          उदयपुरा विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किसानो के ऋण माफी सहित दिए गए सभी वचनों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं के निराकरण तथा उनके विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। कार्यक्रम के शुभांरभ में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुमताज खान, श्री बृजेश चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Byte 1 हर्ष यादव प्रभारी मंत्री रायसेन
Byte 2 प्रभु राम चौधरी स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.