रायसेन। सिलवानी अखिल भारतीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को 1फाइनल मुकाबला हुआ. ये मुकाबला शहडोल डिवीज़न और ट्रिपल सी भोपाल के बीच खेला गया. जिसमें ट्रिपल सी भोपाल ने बड़े ही रोमांचक तरीके से मैच को अपने हिस्से में डाला और टी-20 प्रतियोगिता के विजेता का खिताब हासिल किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि सिलवानी में खिलाड़ी खेल प्रेम भावना के साथ खेलते हैं. यही वजह है कि सिलवानी में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, जिला और राज्य स्तर के खेल खेले जाते हैं. जिसमें बड़ी-बड़ी टीमें हिस्सा लेती हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के मामले में मध्य प्रदेश को हम नंबर बनाने की कोशिश में है. जिसके चलते हमने बच्चों के भविष्य के लिए बहुत काम किए हैं. कुछ दिन पहले भोपाल में शिक्षाविद् लोगों ने शिक्षा को कैसे अच्छा बनाया जा सके इस बात को लेकर कार्यक्रम रखा था. जिसमें देश-विदेश के लोग शामिल हुए थे. हमारी कोशिश रहती है कि हम प्रदेश में बच्चों के लिए क्या अच्छे से अच्छा कर सकते हैं. इसके लिए हम पूरी योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं.
वहीं कुछ लोगों ने लोकल समस्याएं पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल के द्वारा मंत्री के सामने रखी. जिन पर मंत्री ने चर्चा कर जल्द से जल्द निपटाने की बात कही. इस दौरान मंत्री ने ये भी कहा कि जल्द ही मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्राथमिक शाला, माध्यमिक एवं हाई स्कूल में की जाएगी. जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही अगले सत्र से पहले ही शिक्षा का स्तर बेहतर से बेहतर की जाएगी.
सिलवानी में फाइनल मुकाबले में बड़ी संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि ये एक सद्भाव का खेल है, जिसमें सभी 11 खिलाड़ी अलग-अलग जाति-धर्म के होते हैं और मिलकर खेलते हैं. वहीं आजकल जातिवाद का जहर लोगों में घोला जा रहा है लेकिन इन खेल भावनाओं से लोगों को सीख लेनी चाहिए.