रायसेन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन चल रहा है. इसका सीधा असर देशी फ्रिज यानि मिट्टी के मटकों पर भी देखने को मिल रहा है. गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने के लिए जब तक मिट्टी के मटके का पानी नहीं मिलता प्यास नहीं बुझती, लेकिन आज लॉकडाउन के कारण उनको बनाने वालों के सामने अब खाने के लाले पड़े हैं और अब इनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है.
मिट्टी के बर्तनों का निर्माण कर व्यवसाय करने वाले कारीगरों, का कहना है कि, लॉकडाउन के कारण उन लोगों का धंधा ठप हो गया है, क्योंकि वो लोग बाजार में दुकान नहीं लगा पा रहे हैं और लगा भी रहे हैं तो, लॉकडाउन के चलते स्थानीय नागरिक मटके खरीदने के लिए हमारे पास नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते उनको परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है.