रायसेन। सांची विधानसभा के दीवानगंज में मेन रोड से स्टेशन जाने वाली सड़क पर रोड ठेकेदार ने पुलिया बनाने के लिए कुछ महीने पहले गड्ढा खोदा था, जो अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है.
पुलिया बनाने के लिए ठेकेदार से सड़क पर खोदा गड्ढा, लोगों के लिए बना मुसीबत का सबब
सांची विधानसभा के दीवानगंज में मेन रोड से स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर खोदा गया गड्ढा स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है.
सड़क पर गड्ढा
रायसेन। सांची विधानसभा के दीवानगंज में मेन रोड से स्टेशन जाने वाली सड़क पर रोड ठेकेदार ने पुलिया बनाने के लिए कुछ महीने पहले गड्ढा खोदा था, जो अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है.
Intro:एंकर सांची विधानसभा के दीवानगंज में मेन रोड से स्टेशन जाने वाले सड़क पर रोड ठेकेदार द्वारा पुलिया बनाने के लिए 2 से 3 महीने पहले खोदा गड्ढा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बीच रोड पर यह खोदा गड्ढा जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार यहां पर वाहन चालक गिर चुके हैं अगर जल्दी इसका निर्माण नहीं किया गया इस गड्ढे को बंद नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके प्रशासन आंखें बंद करें बैठा है।Body:Vo1स्थानीय नागरिकों में इस गड्ढे को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है जब हमारी बात इस मामले में साँची नायब तहसीलदार से बात की गई तो उनका कहना था कि आपके द्वारा संज्ञान में आया है जांच करवा कर कार्रवाई करने की बात कही। एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर जब पुलिया का निर्माण नहीं करना था तो 2 महीने पहले से बीच सड़क पर यह गड्ढा क्यों खोदा गया अगर खोदा गया है तो अब तक आखिर क्यों इसको बंद नहीं किया गया स्थानीय लोगों की परेशानी बन गया है यह भी सड़क पर खोदा गड्ढा
01बाइट शमीम खान स्थानीय निवासी।
02बाइट सुनील प्रभास तहसीलदार साँची।Conclusion:
01बाइट शमीम खान स्थानीय निवासी।
02बाइट सुनील प्रभास तहसीलदार साँची।Conclusion: