रायसेन। जिले के सिलवानी गैरतगंज पर फोरलेन के निर्माण का काम कैप कान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. इसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है. इसका निर्माण कार्य लगभग 12 करोड़ से अधिक की राशि से किया जाएगा. अब फोरलेन सड़क बनाने वाली एजेंसी पर सड़क, पुलिया और नाली बनाने में घटिया क्वॉलिटी के सामान का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.
इसका सर्वे करने के लिए जब इंजीनियर संजय कुमार अहिरवार पहुंचे, तो घटिया सामान के इस्तेमाल करने को गलत बताया. इस पर एजेंसी के कर्मचारी ने आपत्ति जताते हुए इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी. पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि वे किसी तरह जान बचाकर सिलवानी थाने पहुंचे. उनका मेडिकल करवा लिया गया है. इंजीनियर ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले उन पर दबाव बनाया गया कि वे घटिया क्वॉलिटी के सामान की बात को किसी से नहीं कहें. पीड़ित के मुताबिक उन पर ठेकेदार और अधिकारियों ने दबाव डाला कि वे रिपोर्ट नहीं दर्ज कराएं.