रायसेन। हमेशा से अपने सख्त रवैये में नजर आने वाली पुलिस का एक और रूप जिले में देखने को मिला, जहां दरियादिली की मिसाल पेश करते हुए पुलिस द्वारा सड़क के गड्ढों को खुद अपने हाथों से भरा जा रहा है. रोड पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है, जो काबिले तारिफ है.
दीवानगंज पुलिस चौकी द्वारा हादसों की वजह बन रहे विदिशा-भोपाल हाईवे पर गड्ढों को भरा जा रहा है. इस हाईवे पर जगह-जगह काफी गड्ढे मौजूद हैं, जिससे बरसात के मौसम में वाहन चालक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाता हैं, तो कई बार बाइक चालकों को गड्ढे में पानी भरे होने की वजह से दिखाई नहीं देता है. इससे वह चोटिल हो जाते हैं.
इन सब हालातों को देखते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र दुबे और स्टाफ ने मिलकर बीड़ा उठाया है, जहां पर हाईवे के लगभग 6 किलोमीटर की सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली सहित गैंती-फावड़े और तगाड़ी की मदद से गड्ढों को भरा जा रहा है. पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य की वजह से लोग सराहना कर रहे हैं. हर मोर्चे में अपनी भागीदारी निभाने वाली पुलिस सड़क पर चलने वाले यात्रियों के लिए मसीहा बन रही है.