रायसेन। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार रात से कर्फ्यू लगा दिया गया है, इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए घरों से बाहर निकल रहे है. जिन पर रोक लगाने के लिए रायसेन पुलिस ने रात में वाहन चेकिंग कर लोगों को हिदायत देकर छोड़ा.
रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में रायसेन कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू और उनकी टीम ने वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई की. वहीं पुलिस को चौराहे पर खड़ा देखकर कई लोग इधर-उधर भागते नजर आए.
थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि रात में कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे थे, जिसके कारण चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें आने जाने वाले वाहनों को रोककर कर्फ्यू के दौरान घर से निकलने का कारण पूछा गया. वहीं बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई.