रायसेन। सांची ब्लॉक के ग्राम दीवानगंज में सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में माता और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं ने माता और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने जानकारी साझा की.
कार्यक्रम को संबोधित कर रही आशा सहयोगिनी माया प्रजापति ने बताया कि आज हमारे यहां पीएलए 14 नंबर की बैठक रखी गई थी. जिसमें महिलाओं को स्तनपान का महत्व समझाया गया. जिसमें 0 से 6 माह तक के बच्चों को स्तनपान कराना जरूरी है महिलाओं को स्तनपान के फायदे बताए गए. कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.