रायसेन। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की भिड़ंत हो रही है. ऐसा ही एक हादसा भोपाल-सागर मार्ग पर गैरतगंज के पास गढ़ी घाट पर हुआ. यहां सामने से आ रही यात्री बस और टाटा मैजिक की जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसा इतना भीषण था कि टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
गढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. वहीं शवों की पहचान परिजनों ने कर ली है. मृतक सागर जिले के राहतगढ़ के रहने वाले थे. मृतकों के नाम सलीम शाह, इमरान शाह और जुबैर है.