ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ रायसेन किला घूमने गये नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत - boy died in raisen fort

रायसेन किले में घूमने गये तीन युवकों में से एक युवक की मदगन तालाब में डूबने से मौत हो गई.

टीआईःजगदीश सिद्धू
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:25 PM IST

रायसेन। छोटी सी लापरवाही की कई बार बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है. ऐसी ही लापरवाही की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मृतक अपने दो दोस्तों के साथ रायसेन किला घूमने गया था. इसी दौरान एक युवक का पैर फिसला और वह सीधा किले में स्थित मदागन तालाब में जा गिरा. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.

रायसेन किला में नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत

दोस्तों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी. जिस पर मोहम्मद शाहिद नाम के शख्स ने युवक को पानी से निकाला और तुरंत अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी पहचान शमीम के रुप में हुई है.

रायसेन टीआई जगदीश सिद्धू ने बताया कि रायसेन किले में नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. किले में सुरक्षा गार्ड नहीं होने की बात पर टीआई ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

रायसेन। छोटी सी लापरवाही की कई बार बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है. ऐसी ही लापरवाही की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मृतक अपने दो दोस्तों के साथ रायसेन किला घूमने गया था. इसी दौरान एक युवक का पैर फिसला और वह सीधा किले में स्थित मदागन तालाब में जा गिरा. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.

रायसेन किला में नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत

दोस्तों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी. जिस पर मोहम्मद शाहिद नाम के शख्स ने युवक को पानी से निकाला और तुरंत अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी पहचान शमीम के रुप में हुई है.

रायसेन टीआई जगदीश सिद्धू ने बताया कि रायसेन किले में नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. किले में सुरक्षा गार्ड नहीं होने की बात पर टीआई ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Intro:रायसेन-जिले के ऐतिहासिक किले की मदागन में डूबने से एक मजम बालक शमीम की मौत हो गई। शमीम अपने छोटे भाई और एक दोस्त के साथ प्ले पर घूमने जाने का कहकर गया था और पैर फिसलने से मदागन में गिर गया,डूबने से उसकी मौत हो गई ।।।


Body:रायसेन के तहत से किले की मदागन में डूबने से एक 17 साल के नाबालिक बालक समीम की मौत हो गई बताया जा रहा है कि शमीम अपने छोटे भाई और पड़ोस में रहने वाले एक दोस्त के साथ रायसेन किले पर घूमने गया था और पैर फिसलने से मदागन में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई वही मोहम्मद शाहिद ने बताया कि परिवार वालों को खबर मिली की आपका बच्चा मदागंन में डूब गया है दो-तीन लोगों ने उसको बाहर निकाल लिया था जीप में रखकर अस्पताल लाए। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि एक नाबालिग बालक अपने छोटे भाई और एक अन्य दोस्त के साथ रायसेन किले पर घूमने गया था और पैर फिसलने से मदागन में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई मामले की जांच की जा रही है की किस कारण मौत हुई।

Byte-मोहम्मद शाहिद अस्पताल लाने वाला।

Byte-जगदीश सिद्धू टी आई।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.