पन्ना। सिमरिया कस्बे में बीती रात बच्चों के विवाद के बाद दो गुटों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे पूरे कस्बे में तनाव की माहौल हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पवई, रेपुरा, अमानगंज, सुनवानी और दमोह जिले से पुलिस को बुलाकर हालात को संभाला. इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार रामसिंह का आरोपी फैजल के परिवार से विवाद हो गया था, जिसके बाद मारपीट हुई और फिर चारपहिया गाड़ी चढ़ाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने फैजल के परिवार और इस हत्याकांड से जुड़े 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया गया.
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और कस्बे में शांति है. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है.