ETV Bharat / state

काम आई ग्रामीणों की जागरूकता! चांदवड में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं - रायसेन न्यूज

जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने ग्राम पंचायत चांदवड में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने पलोहा और उमरखो में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया.

सीईओ शर्मा
सीईओ शर्मा
author img

By

Published : May 12, 2021, 3:41 PM IST

रायसेन। तहसील बेगमगंज की ग्राम पंचायत चांदवड में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने पंचायत भवन और किचन शेड का भी अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में चर्चा की.

जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने कही ये बात
दरअसल, जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने चांदवड ने कहा कि यहां अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इसका श्रेय उन्होंने ग्रामीणों की सजगता और जागरूकता को दिया. शर्मा ने ग्रामीणों से आगे भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, ताकि कोरोना संक्रमण को ग्राम में आने से रोका जा सके. उन्होंने वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है, इसलिए सभी वयस्क वैक्सीन लगवाएं.


नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस का पलटवार: BJP छिपा रही संक्रमण के आंकड़े, बघेल सरकार से लें सलाह

इन क्वारंटाइन सेंटर का भी किया निरीक्षण
शर्मा ने ग्राम पंचायत पलोहा और उमरखो में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही गतिविधियों तथा वैक्सीनेशन की जानकारी ली. साथ ही कोरोना संदिग्ध या संक्रमितों को मेडिकल किट वितरित करने तथा कंट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिए.

रायसेन। तहसील बेगमगंज की ग्राम पंचायत चांदवड में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने पंचायत भवन और किचन शेड का भी अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में चर्चा की.

जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने कही ये बात
दरअसल, जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने चांदवड ने कहा कि यहां अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इसका श्रेय उन्होंने ग्रामीणों की सजगता और जागरूकता को दिया. शर्मा ने ग्रामीणों से आगे भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, ताकि कोरोना संक्रमण को ग्राम में आने से रोका जा सके. उन्होंने वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है, इसलिए सभी वयस्क वैक्सीन लगवाएं.


नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस का पलटवार: BJP छिपा रही संक्रमण के आंकड़े, बघेल सरकार से लें सलाह

इन क्वारंटाइन सेंटर का भी किया निरीक्षण
शर्मा ने ग्राम पंचायत पलोहा और उमरखो में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही गतिविधियों तथा वैक्सीनेशन की जानकारी ली. साथ ही कोरोना संदिग्ध या संक्रमितों को मेडिकल किट वितरित करने तथा कंट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.