रायसेन। स्थानीय निकायों के लिए हो रही मतगणना के साथ नतीजे आना शुरू हो गए हैं. रायसेन जिले की देवरी नगर परिषद में 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. 4 सीटों पर कांग्रेस और 5 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. आज दोपहर से शाम के बीच मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 स्थानीय निकायों के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा कि जनता ने किसका साथ दिया है.
देवरी नगर पंचायत चुनाव परिणाम
वार्ड क्रमांक-1 जीरा बाई शंकर लाल कांग्रेस विजयी
वार्ड क्रमांक-2 विद्या भाई टीकाराम भाजपा विजयी
वार्ड क्रमांक-3 राजेश्वरी सोनू तोमर भाजपा विजयी
वार्ड क्रमांक-4 रजनी बरकरे निर्दलीय विजयी
वार्ड क्रमांक-5 अंतुवाला सोनी भाजपा विजयी
वार्ड क्रमांक-6 रविंद्र रघुवंशी भाजपा विजयी
वार्ड क्रमांक-7 लखन लाल कहार भाजपा विजयी
वार्ड क्रमांक-8 दिनेश अहिरवार कांग्रेश विजयी
वार्ड क्रमांक-9 आवदा वी कांग्रेश विजयी
वार्ड क्रमांक-10 बलवंत सिंह रघुवंशी कांग्रेस विजयी
वार्ड क्रमांक-11 रामसिया/अशोक रघुवंशी निर्दलीय विजयी
वार्ड क्रमांक-12 जगदीश प्रसाद चौरसिया भाजपा विजयी
वार्ड क्रमांक-13 महेंद्र ठाकुर निर्दलीय विजयी
वार्ड क्रमांक-14 प्रमोद कुशवाहा निर्दलीय विजयी
वार्ड क्रमांक-15 कल्पना अनुराग शर्मा निर्दलीय विजयी
पार्टी -भाजपा 6 कांग्रेस पार्टी 4, आम आदमी पार्टी 0, निर्दलीय 5
दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 17 म्युनिसिल काउंसिल, 29 नगर परिषदों सहित कुल 46 शहरी निकायों के चुनाव के लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा मतदान में कुल 8.42 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. (MP Nagriya Nikay Chunav 2022 Result)