ETV Bharat / state

Raisen Nikay Election Results: रायसेन की देवरी नगर परिषद में भाजपा को 6 सीटों पर बढ़त - रायसेन लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं, बता दें कि मंगलवार को 18 जिलों के 46 स्थानीय निकायों के लिए मतदान किया गया था. 27 तारीख को हुए रायसेन की नगर परिषद देवरी में मतदान किया गया था. अभी तक की मतगणना में भाजपा बढ़त बनाए हुए है. रायसेन निकाय चुनाव रिजल्ट का लाइव अपडेट देखिए यहां..(MP Nagriya Nikay Chunav 2022 Result)

Raisen Nikay Election Results
रायसेन निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:08 PM IST

रायसेन। स्थानीय निकायों के लिए हो रही मतगणना के साथ नतीजे आना शुरू हो गए हैं. रायसेन जिले की देवरी नगर परिषद में 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. 4 सीटों पर कांग्रेस और 5 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. आज दोपहर से शाम के बीच मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 स्थानीय निकायों के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा कि जनता ने किसका साथ दिया है.

Mandla Nikay Election Results: नगर सरकार की 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा, जानिए कांग्रेस के खाते में कितनी आईं

देवरी नगर पंचायत चुनाव परिणाम

वार्ड क्रमांक-1 जीरा बाई शंकर लाल कांग्रेस विजयी

वार्ड क्रमांक-2 विद्या भाई टीकाराम भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-3 राजेश्वरी सोनू तोमर भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-4 रजनी बरकरे निर्दलीय विजयी

वार्ड क्रमांक-5 अंतुवाला सोनी भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-6 रविंद्र रघुवंशी भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-7 लखन लाल कहार भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-8 दिनेश अहिरवार कांग्रेश विजयी

वार्ड क्रमांक-9 आवदा वी कांग्रेश विजयी

वार्ड क्रमांक-10 बलवंत सिंह रघुवंशी कांग्रेस विजयी

वार्ड क्रमांक-11 रामसिया/अशोक रघुवंशी निर्दलीय विजयी

वार्ड क्रमांक-12 जगदीश प्रसाद चौरसिया भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-13 महेंद्र ठाकुर निर्दलीय विजयी

वार्ड क्रमांक-14 प्रमोद कुशवाहा निर्दलीय विजयी

वार्ड क्रमांक-15 कल्पना अनुराग शर्मा निर्दलीय विजयी

पार्टी -भाजपा 6 कांग्रेस पार्टी 4, आम आदमी पार्टी 0, निर्दलीय 5

दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 17 म्युनिसिल काउंसिल, 29 नगर परिषदों सहित कुल 46 शहरी निकायों के चुनाव के लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा मतदान में कुल 8.42 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. (MP Nagriya Nikay Chunav 2022 Result)

रायसेन। स्थानीय निकायों के लिए हो रही मतगणना के साथ नतीजे आना शुरू हो गए हैं. रायसेन जिले की देवरी नगर परिषद में 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. 4 सीटों पर कांग्रेस और 5 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. आज दोपहर से शाम के बीच मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 स्थानीय निकायों के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा कि जनता ने किसका साथ दिया है.

Mandla Nikay Election Results: नगर सरकार की 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा, जानिए कांग्रेस के खाते में कितनी आईं

देवरी नगर पंचायत चुनाव परिणाम

वार्ड क्रमांक-1 जीरा बाई शंकर लाल कांग्रेस विजयी

वार्ड क्रमांक-2 विद्या भाई टीकाराम भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-3 राजेश्वरी सोनू तोमर भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-4 रजनी बरकरे निर्दलीय विजयी

वार्ड क्रमांक-5 अंतुवाला सोनी भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-6 रविंद्र रघुवंशी भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-7 लखन लाल कहार भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-8 दिनेश अहिरवार कांग्रेश विजयी

वार्ड क्रमांक-9 आवदा वी कांग्रेश विजयी

वार्ड क्रमांक-10 बलवंत सिंह रघुवंशी कांग्रेस विजयी

वार्ड क्रमांक-11 रामसिया/अशोक रघुवंशी निर्दलीय विजयी

वार्ड क्रमांक-12 जगदीश प्रसाद चौरसिया भाजपा विजयी

वार्ड क्रमांक-13 महेंद्र ठाकुर निर्दलीय विजयी

वार्ड क्रमांक-14 प्रमोद कुशवाहा निर्दलीय विजयी

वार्ड क्रमांक-15 कल्पना अनुराग शर्मा निर्दलीय विजयी

पार्टी -भाजपा 6 कांग्रेस पार्टी 4, आम आदमी पार्टी 0, निर्दलीय 5

दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 17 म्युनिसिल काउंसिल, 29 नगर परिषदों सहित कुल 46 शहरी निकायों के चुनाव के लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा मतदान में कुल 8.42 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. (MP Nagriya Nikay Chunav 2022 Result)

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.