रायसेन : स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सांची में 94 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित आधुनिक अर्द्धशहरी थाना भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सांची विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और यहां की पुलिस भी स्मार्ट होनी चाहिए. इस नवनिर्मित थाना भवन के बनने से कानून और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी.
15 महीनों में आधुनिक थाना बनकर हुआ तैयार
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि लगभग 15-16 महीनों में दो मंजिला आधुनिक थाना भवन बनकर तैयार हो गया है, इसके लिए पुलिस हाउसिंग बोर्ड, ठेकेदार और इंजीनियर बधाई के पात्र हैं. उन्होंने भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार और इंजीनियर को सम्मानित भी किया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सांची में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. सांची को विश्व पर्यटक स्थल के अनुरूप विकसित किया जा रहा है. यहां पर्यटकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व सांची में बुद्ध जम्बूद्वीप पार्क और पर्यटक सुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया गया है.
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए कर रहे काम
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. प्रदेश में भी कोरोना फ्रंट लाईन वर्कस को वैक्सीन लगाई जा रही है. 6 दिनों में लगभग 16 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए सुशासन, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गो के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
थाना परिसर में किया पौधारोपण
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने थाना परिसर में पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीएम एलके खरे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.