रायसेन। सिलवानी के आरएसएस स्वयं सेवकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम एक ज्ञापन दिया है. बता दें, 30 जुलाई को पूर्व संघ प्रचारक एवं ससमाजसेवी चेतन भार्गव व उनके अन्य साथियों पर लोगों के बीच जाकर मास्क बांटने व कोरोना से बचाव की समझाइश देने के दौरान थाना प्रभारी आरोन ने मामला दर्ज किया गया है. ज्ञापन देकर लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है.
ज्ञापन में कहा है, लॉकडाउन काल में अन्य राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित कर लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को है लेकिन अधिकारियों द्वारा संबंधों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे स्पष्ट हो रहा है कि चेतन भार्गव द्वारा किए गए सेवा कार्यों के विरुद्ध एफआईआर षडयंत्र के तहत की गई है जो कि द्वेषपूर्ण भी लग रही है.
सभी स्वयं सेवकों ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी सिलवानी को ज्ञापन दिया है और मांग की गई है कि अगर चेतन भार्गव व अन्य साथियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होती है तो सभी स्वयं सेवक उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.