ETV Bharat / state

रायसेन: 25 फरवरी से शुरू होगी कबड्डी प्रतियोगिता - रायसेन में कबड्डी प्रतियोगिता

भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए रायसेन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 25 फरवरी से सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाएगी. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए सभी अनुभागों के एसडीएम, जनपद सीईओ सहित कई अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जीतने वाले प्रत्येक स्तर पर खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र और खेल किट निर्देश दिए गए हैं.

Kabaddi competition
कबड्डी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 11:36 AM IST

रायसेन। परंपरागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए रायसेन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता 25 फरवरी से सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाएगी. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए सभी अनुभागों के एसडीएम, जनपद सीईओ सहित कई अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जीतने वाले प्रत्येक स्तर पर खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र और खेल किट निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर भार्गव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा पीढ़ी को सकारात्मक, रचनात्मक और सही दिशा में अग्रसर करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. वहीं इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव की होगी, विकासखंड स्तर के आयोजन का समस्त दायित्व नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का होगा.

आयोजन के पहले समिति बैठक आयोजित करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि संभागायुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समितियों का गठन जिला एवं विकासखंड स्तर पर निर्धारित है. जिला स्तरीय आयोजन के नोडल अधिकारी और आयोजन सचिव जिला पंचायत सीईओ को बनाया गया है. स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अन्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आयोजन के पहले समस्त एसडीएम और जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र में प्रतियोगिता की सफलता के लिए समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए.

कबड्डी खेल के नियम और खेलने के तरीकों की जानकारी देने के निर्देश

प्रतिभागियों को कबड्डी के नियम एवं खेलों की जानकारी देने के लिए वीडियो तैयार किया गया है, जिसे निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. खेल विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर तकनीकी अधिकारियों और ऑफिशियल की एक सूची तैयार की गई है, जो विकासखंड और जिला स्तर पर मैचों का संचालन करेंगे. विकासखंड पर बिजली की सुविधा उपलब्ध हो, क्योंकि वहां फाइनल मैच रात में हो सकते हैं. प्रतियोगिता स्थल का चयन ऐसे स्थान पर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां मैदान आसानी से बन सके और जनता खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए पहुंच सके. आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य विभाग केंद्र की सेवाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.


प्रतियोगिता में 14 से 20 साल की आयु के प्रतिभागी हो सकते हैं शामिल

प्रतियोगिता में 1 मार्च को 14 साल से कम और 20 साल से अधिक आयु के खिलाड़ी को शामिल नहीं करने के निर्देश हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि खिलाड़ी ग्राम का निवासी हो शहरी क्षेत्र का ना हो, इसके लिए पंजीयन फॉर्म भरवाया जाएगा. खिलाड़ियों से पंजीयन और जोखिम प्रमाण पत्र भी भरवाने के लिए कहा गया है. जन्म प्रमाणपत्र, ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत निवास के लिए आधार कार्ड भी देना होगा.

कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा

वहीं, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड एवं जिला स्तरीय आयोजन के लिए कबड्डी मेट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. यह दोनों आयोजन कबड्डी मेट्स पर किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को कम से कम चोट पहुंचे. कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

रायसेन। परंपरागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए रायसेन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता 25 फरवरी से सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाएगी. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए सभी अनुभागों के एसडीएम, जनपद सीईओ सहित कई अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जीतने वाले प्रत्येक स्तर पर खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र और खेल किट निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर भार्गव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा पीढ़ी को सकारात्मक, रचनात्मक और सही दिशा में अग्रसर करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. वहीं इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव की होगी, विकासखंड स्तर के आयोजन का समस्त दायित्व नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का होगा.

आयोजन के पहले समिति बैठक आयोजित करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि संभागायुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समितियों का गठन जिला एवं विकासखंड स्तर पर निर्धारित है. जिला स्तरीय आयोजन के नोडल अधिकारी और आयोजन सचिव जिला पंचायत सीईओ को बनाया गया है. स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अन्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आयोजन के पहले समस्त एसडीएम और जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र में प्रतियोगिता की सफलता के लिए समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए.

कबड्डी खेल के नियम और खेलने के तरीकों की जानकारी देने के निर्देश

प्रतिभागियों को कबड्डी के नियम एवं खेलों की जानकारी देने के लिए वीडियो तैयार किया गया है, जिसे निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. खेल विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर तकनीकी अधिकारियों और ऑफिशियल की एक सूची तैयार की गई है, जो विकासखंड और जिला स्तर पर मैचों का संचालन करेंगे. विकासखंड पर बिजली की सुविधा उपलब्ध हो, क्योंकि वहां फाइनल मैच रात में हो सकते हैं. प्रतियोगिता स्थल का चयन ऐसे स्थान पर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां मैदान आसानी से बन सके और जनता खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए पहुंच सके. आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य विभाग केंद्र की सेवाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.


प्रतियोगिता में 14 से 20 साल की आयु के प्रतिभागी हो सकते हैं शामिल

प्रतियोगिता में 1 मार्च को 14 साल से कम और 20 साल से अधिक आयु के खिलाड़ी को शामिल नहीं करने के निर्देश हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि खिलाड़ी ग्राम का निवासी हो शहरी क्षेत्र का ना हो, इसके लिए पंजीयन फॉर्म भरवाया जाएगा. खिलाड़ियों से पंजीयन और जोखिम प्रमाण पत्र भी भरवाने के लिए कहा गया है. जन्म प्रमाणपत्र, ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत निवास के लिए आधार कार्ड भी देना होगा.

कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा

वहीं, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड एवं जिला स्तरीय आयोजन के लिए कबड्डी मेट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. यह दोनों आयोजन कबड्डी मेट्स पर किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को कम से कम चोट पहुंचे. कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.