रायसेन। जिले के सिवनी एवं घाट के पिपलिया में तेंदुए के आंतक से ग्रामीण दहशत में हैं. कुछ ही दिन पहले एक मासूम की तेंदुए ने जान ले ली थी और 11 वर्षीय दूसरे बच्चे पर जानलेवा हमला कर जंगल में गुम हो गया. तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग द्वारा घटनास्थल पर पिंजरे एवं ट्रैप कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है.
बता दे कि, शहर की पुरानी बस्ती में किले के नीचे वार्ड नम्बर- 1 पीपलखिरिया में बीती रात तेंदुए ने दो मवेशियों को अपना शिकार बनाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, कई दिनों से तेंदुए का मूवमेंट यहां बना हुआ है. लिहाजा वन अमला की टीम लगातार तेंदुए की तलाश में जुटी है.