रायसेन। रायसेन जिले के बाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले रानीपुरा में 18 वर्षीय युवक की मामूली विवाद में हत्या कर दी गई. मृतक अमित यादव एक खेत में बबूल के पेड़ पर पल रहे तोते को पकड़कर ले जा रहा था. इसको लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दो सगे भाइयों ने मिलकर अमित की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को नहर में फेंक दिया. घटना छुपाने के लिए शव पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश किया है.
पुलिस को बताई पूरी वारदात : मृतक के परिजन पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी कि उनका लड़का गायब है. वह घर से बिना बताए गया है. दो दिन बाद पुलिस को अमित मृत अवस्था में गांव के पास बारना नदी में मिला. पुलिस ने टीम बनाकर जांच-पड़ताल की. इसमें दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अजय और अनिल अहिरवार हैं, जिनकी उम्र 16 और 21 वर्ष बताई जा रही है. दोनों ने जुर्म कबूलते हुए पुलिस को वारदात की पूरी जानकारी दी. दोनों आरोपियों ने बताया कि हमारे बबूल के पेड़ पर पल रहे तोते को अमित यादव लेकर जा रहा था. इससे हम लोग गुस्सा हो गए.
ये कैसी निर्दयी मां ... पति की मौत के बाद छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई महिला
सिर को पत्थर से कुचला : दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तोता ले जाने पर विवाद शुरू हुआ और माहौल गरमा गया. इसके बाद उन्होंने अमित यादव को नीचे पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद फिर बड़े पत्थर से उसके सिर को कुचल कर लाश को नहर के पानी में डालकर बड़े-बड़े पत्थर से छिपा दिया. बाड़ी थाना प्रभारी एसपी सक्सेना ने बताया है वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले को जल्द सुलझाया गया. ग्रामीण और हमारी टीम का बहुत सहयोग रहा. छोटी सी बच्ची से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया है. धारा 302, 201 ,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Two brothers murdered a young man) (Murder in a minor dispute)