ETV Bharat / state

मकानों में नहीं बने टॉयलेट और ना हुआ प्लास्टर, अधूरे पीएम आवासों में ही करा दिया गृह प्रवेश - रायसेन न्यूज

रायसेन जिला मुख्यालय के ग्राम बम्होरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने मकानों में गृह प्रवेश हुआ, जो आधे-अधूरे बने हैं. जिनमें ना तो प्लास्टर हुआ है ना ही टॉयलेट बने हैं और ना ही रंग रोगन हुआ है.

Home entry in incomplete houses of PM residence
पीएम आवास के अधूरे मकानों में गृह प्रवेश
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 9:39 PM IST

रायसेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम आवास योजना में पलीता लगाने में लालफीताशाही किस कदर हावी है, इसका नजारा हाल ही में आयोजित हुए गृह प्रवेश योजना में साफ-साफ देखने को मिला. रायसेन जिला मुख्यालय के ग्राम बम्होरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने मकानों में गृह प्रवेश कराया गया. इस आयोजन में खास बात ये रही कि सरकार की वाहवाही के लिए आधे अधूरे बने मकानों का भी गृह प्रवेश करा दिया गया. जिसमें ना तो प्लास्टर हुआ है ना ही टॉयलेट बने हैं और ना ही रंग रोगन हुआ है. बस गृह प्रवेश हितग्राहियों के अधूरे मकानों के साथ तस्वीर जरूर खींचकर फाइलों में इन गरीबों का गृह प्रवेश करवा दिया गया, लेकिन हकीकत कुछ और ही है.

पीएम आवास के अधूरे मकानों में गृह प्रवेश

गृह प्रवेश योजना की हकीकत

जिला मुख्यालय के पास ग्राम बम्होरी में आवास की राशि मिलने के बाद भी मकान अधूरे रह गए. जिनका जिला पंचायत कार्यालय द्वारा गृह प्रवेश करा दिया गया. वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि जो राशि उन्हें दी गई है. वो महंगाई के इस दौर में काफी कम है. उससे मकान पूरा बनाना संभव नहीं है. इस कारण अब अधूरे आवास में रहने को यह लोग मजबूर हैं.

वहीं कई हितग्राहियों ने स्वयं की राशि मिलाकर मकान किसी तरह पूरा कराया, लेकिन उनका बिना मुहूर्त के उद्घाटन करा दिया गया. जिले में अभी 13 हजार आवास और बनाए जा रहे हैं. उनमें से कई दर्जनों आवाज आधे अधूरे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए इस योजना में भी भ्रष्टाचार कर कागज में गृह प्रवेश करवा दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों मध्य प्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया. वहीं उसी दिन रायसेन जिले के भी साढे तीन हजार पीएम आवास के भी गृह प्रवेश कराया गए.

रायसेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम आवास योजना में पलीता लगाने में लालफीताशाही किस कदर हावी है, इसका नजारा हाल ही में आयोजित हुए गृह प्रवेश योजना में साफ-साफ देखने को मिला. रायसेन जिला मुख्यालय के ग्राम बम्होरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने मकानों में गृह प्रवेश कराया गया. इस आयोजन में खास बात ये रही कि सरकार की वाहवाही के लिए आधे अधूरे बने मकानों का भी गृह प्रवेश करा दिया गया. जिसमें ना तो प्लास्टर हुआ है ना ही टॉयलेट बने हैं और ना ही रंग रोगन हुआ है. बस गृह प्रवेश हितग्राहियों के अधूरे मकानों के साथ तस्वीर जरूर खींचकर फाइलों में इन गरीबों का गृह प्रवेश करवा दिया गया, लेकिन हकीकत कुछ और ही है.

पीएम आवास के अधूरे मकानों में गृह प्रवेश

गृह प्रवेश योजना की हकीकत

जिला मुख्यालय के पास ग्राम बम्होरी में आवास की राशि मिलने के बाद भी मकान अधूरे रह गए. जिनका जिला पंचायत कार्यालय द्वारा गृह प्रवेश करा दिया गया. वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि जो राशि उन्हें दी गई है. वो महंगाई के इस दौर में काफी कम है. उससे मकान पूरा बनाना संभव नहीं है. इस कारण अब अधूरे आवास में रहने को यह लोग मजबूर हैं.

वहीं कई हितग्राहियों ने स्वयं की राशि मिलाकर मकान किसी तरह पूरा कराया, लेकिन उनका बिना मुहूर्त के उद्घाटन करा दिया गया. जिले में अभी 13 हजार आवास और बनाए जा रहे हैं. उनमें से कई दर्जनों आवाज आधे अधूरे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए इस योजना में भी भ्रष्टाचार कर कागज में गृह प्रवेश करवा दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों मध्य प्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया. वहीं उसी दिन रायसेन जिले के भी साढे तीन हजार पीएम आवास के भी गृह प्रवेश कराया गए.

Last Updated : Oct 18, 2020, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.